श्रीडूंगरगढ़ लाइव…23 अप्रेल 2023।राज्य सरकार द्वारा कल से संपूर्ण राज्य में प्रशासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत कैंपों का आयोजन प्रारंभ किया जा रहा है। श्री डूंगरगढ़ उपखंड क्षेत्र में कल से 24 अप्रैल एवं 25 अप्रैल को ग्राम पंचायत बेनीसर एवं दुलचासर में कैंप का प्रारंभ होगा। उपखंड अधिकारी श्रीमान मुकेश चौधरी ने बताया कि दोनों कैंपों में प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ महंगाई राहत कैंपों का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 10 फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ आम नागरिक अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर प्राप्त कर सकते हैं। फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ तभी मिल पाएगा जबकि वह कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत सूडसर, मोमासर, रीडी एवं सोनियासर मीठीया में स्थाई महंगाई राहत कैंपों का कल से प्रारंभ हो जाएगा। यह स्थाई महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक लगातार उस क्षेत्र में कार्यरत रहेंगे। शहर के नागरिकों हेतु उपखंड कार्यालय परिसर में पंचायत समिति परिसर में एवं नगरपालिका परिसर में भी स्थाई कैंप रहेंगे जहां कोई भी नागरिक आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है एवं योजना के अंतर्गत लाभ का पात्र बन सकता है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।