

भाजपा बीकानेर देहात के सभी बाईस मण्डलो में सेवा ही संगठन है “ईं पुस्तिका “का निर्माण करने के लिये आज वर्चुअल बैठक रखी गई जिसकी अध्यक्षता बीकानेर देहात ज़िलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने की जिसमें मुख्यवक्ता बीकानेर संभाग प्रभारी काशीराम गोदारा ने मण्डलवार संयोजको को बेहतरीन ई पुस्तिका तैयार करने की प्रेरणा दी उन्होंने बताया प्रदेश स्तरीय सेवा ही संग़ठन ई पुस्तिका प्रजेंटेशन में जिला बीकानेर देहात सबसे सुपर रहा है कोरोना काल में बीकानेर में बेहतरीन सेवा कार्य हुआ है जिसकी सभी प्रदेश पदाधिकारियों ने भूरी-भूरी प्रशंशा की थी अब मण्डल की जिम्मेदारी आप सब पर है , रमेश शर्मा चुरू व चन्द्रशेखर गौड़ श्री गंगानगर ने भी मीटिंग को संबोधित किया, जिलाउपाध्य़क्ष शिव प्रजापत ने ई पुस्तिका बनाने से सम्बधित जानकारी दी , इस मीटिंग का संचालन कर रहे आईटी जिला संयोजक कोजूराम सारस्वत ने ई पुस्तिका की गाइडलाइन प्रस्तुत करते हुए ई पुस्तिका तैयार करने के बारे में बताया, अन्त में जिलामंत्री देवीलाल मेघवाल ने भारत माता के उद्धगोष के साथ सभी को धन्यवाद देते हुए वर्चुअल मीटिंग का समापन किया ।


![]()












अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
स्कूल बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर,10 स्कूली बच्चे घायल