श्रीडूंगरगढ़ लाइव…21 अप्रेल 2023।कमांडो डिफेंस एकेडमी के निदेशक रामकिशन फौजी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जीवन में खेलकूद व शिक्षा का होना बहुत जरूरी है।फौजी ने बताया कि आज दिनांक 21.04.2023 को कमांडो डिफ़ेंस एकेडमी, कीतासर में पुलिस महानिरीक्षक श्री किशन सहाय के पधारने पर भव्य स्वागत किया गया। सरपंच श्री भंवरलाल पुनिया ने साफा पहनाकर व ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया।

सामाजिक कार्यकर्ता श्री ओमप्रकाश ज्याणी कतरियासर को उपसरपंच टीकूराम बावरी द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया गया। आईपीएस श्री किशन सहाय ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अंधविश्वास मुक्त, जाति व धर्मविहीन समाज बनाकर समाज में छुआछूत मिटाकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाते हुए मानवता की मिसाल पेश करनी चाहिए। सहाय ने शिक्षा और खेलकूद पर भी जोर देते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ खेलकूद की हर प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए।

मंच संचालन चेतन भारतीय श्रीडूंगरगढ़ ने किया। स्वागत समारोह में सरपंच भंवरलाल पुनिया, उपसरपंच टीकूराम बावरी, पाबुदान पुनिया भंवरलाल पुनिया वार्ड पंच, सोहनलाल जी पीटीआई, सोहनलाल नाई, ज्ञानाराम, पन्नाराम पुनिया, तिलोकाराम मेघवाल, हरिओम शर्मा, रेखाराम नाई, हरुराम नाई, सुरेश कुमार, (आर्मी रिटायर्ड) मुखराम जाखड़, बाबूलाल रैगर, रामनिवास जाखड़ बिग्गा, नंदकिशोर राजपुरोहित, भूपसिंह पुनिया, किस्तूराराम बावरी, रामनिवास, हरिकिशन, विजयसिंह आदि उपस्थित रहे।












अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल