Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सिद्ध युवाओ ने दिया उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी,अखिल भारतीय जसनाथी महासभा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री ने भी दिया ज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…21 अप्रेल 2023।सिध्द समाज के आराध्य देव श्री जसनाथ जी मंदिर कतरियासर में गत 17 अप्रेल को रात्रि 12 बजे हुई चोरी के संदर्भ में उपखण्ड अधिकारी को आज सिद्ध समाज के युवाओ एवं अन्य नागरिको ने ज्ञापन देते हुए बताया कि चोरों ने मंदिर से चांदी के 40 किलो वजनी व सोने के 10 तोला वजनी छत्र चोरी कर लिए थे जिनका सुराग अभी तक पुलिस नही लगा पाई है तथा उन चोरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए त्वरित कार्यवाही कर चोरों को जल्दी गिरफ्तारी करने का ज्ञापन देते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।एडवोकेट सोहन नाथ सिद्ध,ओशो जिज्ञासु सिद्ध, एडवोकेट जस्सू नाथ सिद्ध, मूल नाथ सिद्ध, ओम नाथ सिद्ध, नरेंद्र नाथ सिद्ध, भियांनाथ सिद्ध, मल्लू नाथ सिद्ध, सांवर नाथ सिद्ध, हंसराज सिद्ध,एडवोकेट मदन स्वामी, महेंद्र नाथ सिद्ध,शंकर नाथ सिद्ध और एडवोकेट सुखदेव व्यास उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय जसनाथी महासभा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री हेमनाथ जाखड़ और भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष भवानी तावणियाँ ने दिया ज्ञापन।

error: Content is protected !!