Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

कांग्रेस किसान सम्मेलन में निमंत्रण देने श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे रामेश्वर डूडी, विधायक गिरधारी महिया की मौजदूगी ने दिए नए राजनीतिक गठजोड़ के संकेत

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…20 अप्रेल 2023।जसरासर में होने वाले विशाल किसान सम्मेलन एवं चौधरी स्व.दानाराम तर्ड की मूर्ती अनावरण कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र को निमंत्रण देने वीर तेजा मंदिर पहुंचे कृषि विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी।रामेश्वर डूडी का कांग्रेस सूडसर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीराम भादू ने साफा पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने आह्वान किया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान सम्मेलन में  जसरासर पहुंचे

इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा चर्चा विधायक गिरधारी लाल महिया की मौजूदगी रही।

कांग्रेस का किसान सम्मेलन, कांग्रेस का कार्यक्रम और विधायक महिया की मौजूदगी, कहीं ये क्षेत्र में नए सियासी समीकरण का इशारा तो नही।विधायक महिया ने अपने समर्थकों के साथ इस कार्यक्रम में भागीदारी निभाई और आमजन को विशाल किसान सम्मेलन में पहुंचने का आग्रह किया।

जिलाप्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कांग्रेस की जनलोककल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देते हुए सभी को इस विशाल सम्मेलन में पहुंचने की बात कही। जिलाप्रमुख का स्वागत पूर्व जिलाप्रमुख मेघाराम महिया ने साफ़ा पहनाकर स्वागत किया।

रामेश्वर डूडी ने किया हर किसान से आह्वान की वो किसान सम्मेलन में पहुंचे

कृषि विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के हर गांव हर घर से किसान सम्मेलन में पहुंचने की बात कही।

डूडी ने बताया कि कांग्रेस अब महंगाई राहत केम्प लगाएगी जिसमे हर आम आवाम को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा।केंद्र सरकार की गलत नीतियों पर हमला बोलते हुए डूडी ने इस भाजपा सरकार को तानाशाही करार दिया।कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार की जनहितकारी योजनाओ को आमजन तक पहुंचाने के लिए युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्य करने का आह्वान किया।

ये रहे मौजूद…

केसराराम गोदारा, बीसूका सदस्य विमल भाटी,मूलाराम भादू, हरिराम बाना, पूनमचंद नैण, पूर्व जिलाप्रमुख मेघाराम महिया,सरपंच एसोशिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मणराम जाखड़,सोहनलाल महिया,राजेश मंडा,सरपंच रामचंद्र चोटिया,हेतराम जाखड़, ज्ञानाराम ज्याणी,रामचन्द्र चोटिया,खींयाराम गोदारा, श्रवण जाखड़,जसवीर सारण सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

किसने क्या कहा देखे वीडियो

 

 

 

error: Content is protected !!