श्रीडूंगरगढ़ लाइव…20 अप्रेल 2023। राजस्व सेवा परिषद् के बेनर तले राजस्थान सेवा परिषद् के तीनों घटक राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद्, राजस्थान कानूनगो संघ और राजस्थान पटवार संघ के अधिकारी एवं कार्मिक आज तहसील परिसर में धरने पर बैठे। पटवार संघ के पटवारी शंकरलाल जाखड़ ने बताया कि सभी कार्मिक अवकाश पर रहकर उपखण्ड मुख्यालय श्रीडूंगरगढ़ पर अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। परिषद ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा पूर्व में राजस्व सेवा परिषद् के साथ किये गये समझौते का क्रियान्वयन नहीं किया जाता है तो 24 अप्रैल से समस्त कार्यों व प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान का बहिष्कार किया जायेगा।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।