Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

कल हुआ प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का दौरा,आज से तीन दिन तक बीकानेर संभाग में रहेगी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…19 अप्रेल 2023।कल बीकानेर में शहर और देहात भाजपा द्वारा जनाक्रोश महाघेराव प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में किया गया। आज पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया बीकानेर पहुंच गई गया।राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया लगातार राजस्थान में सक्रिय है और हर संभाग पर पहुंच रही है।

आज अभी वो बीकानेर एयरपोर्ट पर उतरी है। 3 दिन बीकानेर संभाग के दौरे पर रहेगी।वो बीकानेर व श्रीगंगानगर जिलो का दौरा करेगी। पहले दिन वसुंधरा राजे का सूरतगढ़ में रात्रि विश्राम होगा.

3 बजे बीकानेर से रवाना होकर सड़क मार्ग से सूरतगढ़ के लिए रवाना होंगी
सूरतगढ़ के थर्मल पावर के रेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद  20 अप्रैल को सुबह कार्यकर्ताओं व आमजन से मिलेंगी और राजनेताओं से मुलाकात करेंगी। दोपहर 1 बजे बिश्नोई सभा समिति के कार्यक्रम में भाग लेंगी।वापसी में 3 बजे रवाना होकर 6 बजे बीकानेर पहुंचेंगी। इसके बाद रात्रि विश्राम बीकानेर में होने के बाद 21 अप्रैल सुबह 9ः30 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगी।

error: Content is protected !!