श्रीडूंगरगढ़ लाइव 18 अप्रेल 2023।बीकानेर क्षेत्र के वांछित अपराधी रोहित गोदारा के नाम से फैक अकाउंट बनाने और दुष्प्रचार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वांछित अपराधी रोहित गोदारा के नाम से फेंक अकाउंट्स को ट्रेस आउट कर कानूनी कार्यवाई करने हेतु तेजस्वनी गौतम IPS जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में हरिशंकर IPS अति पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर के सुपरविजन में व थानाधिकारी व्यास कॉलोनी महावीर बिश्नोई व साइबर सैल प्रभारी दीपक यादव के नेतृत्व में सोशल मीडिया पर वांछित अपराधियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साइबर सैल द्वारा लगातार नजर बनाई हुई थी। इसी क्रम में वांछित व 01 लाख के ईनामी अपराधी रोहित गोदारा के नाम से इंस्टाग्राम पर अलग अलग अकाउंट एक्टिव होना पाया गया। उन अकाउंट्स पर लगातार वांछित अपराधी की हथियारों के साथ फोटो अपलोड की जा रही थी। जिस पर साइबर सैल द्वारा तकनीकी अनुसंधान किया जाकर अलग अलग स्थानों से कई युवकों को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो सामने आया की वांछित अपराधी के नाम पर बनाये गए 07 इंस्टाग्राम अकाउंट इनके द्वारा संचालित किए जा रहे हैं जिन पर कुल 12,853 फॉलोवर्स थे। सोशल मीडिया पर वांछित अपराधी के पूर्व में वायरल वीडियो व फोटो से प्रभावित होकर ये युवक उक्त अकाउंटों को संचालित कर रहे थे। साइबर सैल द्वारा नवयुवकों द्वारा संचालित इन इंस्टाग्राम अकाउंटों को डिलीट करवाया जाकर उनसे समझाइश की गई।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की वांछित अपराधी / धार्मिक / फैक न्यूज के प्रति सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम, टवीटर, व्हाटसअप ) पर ऐसी कोई भी टिप्पणी व मैसेज वायरल न करे । साइबर सैल द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जाकर सख्त कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने अभिभावकों से विशेष रूप से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें उन्हे किसी भी प्रकार के आपराधिक प्रवृति के लोगों को फॉलो ना करने अथवा उनका समर्थन ना करने व धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों से दूर रखें। बता दें कि पुलिस द्वारा आपराधिक प्रवृति के लोगों के नाम के अकाउंट बनाने व उनको फॉलो करने वाले व उनका महिमामंडन करने वाले लोगो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है व जारी रहेगी।











अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर