Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

एट्रोसिटी का मामला,गवाह का अपहरण कर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने पर सरपंच प्रतिनिधि पर हुआ मुकद्दमा दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…18 अप्रेल  2023।केसाराम पुत्र भीखाराम मेघवाल बापेऊ ने सेरूणा थाना में उपस्थित होकर मुकद्दमा दर्ज करते हुए बताया कि 17 अप्रेल को रात्रि 12:30 बजे मैं अपने घर मे बकरियों को संभालने के लिए उठा। तभी एक बोलेरो केम्पर गाड़ी मेरे घर के आगे रुकी तथा उन्होंने हॉर्न बजाए। मैने ये सोचकर कि कोई राहगीर रास्ता भूल गया होगा तो मैं घर के बाहर गाड़ी के पास पहुंचा। गाड़ी में से ज्ञानाराम पुत्र मंगलाराम, रुपाराम पुत्र कुम्भाराम, लेखराम पुत्र मंगलाराम, बजरंग पुत्र सुगनाराम, नारायणराम पुत्र बीरमाराम जाट निवासी बापेऊ एकराय होकर बाहर निकले और ज्ञानाराम ने मुझे पकड़ लिया तथा मुझे जबरदस्ती सभी ने केम्पर गाड़ी के अन्दर डाल लिया।
फिर केम्पर गाड़ी को गांव से बाहर शराब ठेके की दुकान के आगे ले जाकर मुझे ज्ञानाराम ने धमकी दी और माँ-बहन व जातिसूचक गंदी गंदी गालियां निकाली। मुझे धमकाया कि कालूराम वाले मुकदमे मे हमारे खिलाफ गवादी कैसे दी।आज तुझे जान से मार देंगें,तु कोर्ट में कभी गवाही नही दे पाएगा। इतना कहते ही सभी ने मुझ कस कर पकड़ लिया और मुझे ज़बरदस्ती मेरे मुह में शराब का उडेल दी। फिर लेखराम ने मुझे गाड़ी मे से खींचकर बाहर जमीन पर पटक दिया तथा गाड़ी मे से डण्डा निकाल कर ज्ञानाराम ने मेरे बाए हाथ की कलाई पर चोट मारी जिससे मेरा हाथ टूट गया। फिर जान से मारने के उद्देश्य से सिर पर डण्डे की मारने के लिए वार किया तो सिर बचाने के चक्कर मे मेरी आँख के नीचे डंडे से चोट लग गयी।सभी आरोपियों ने मुझे लात-मुक्कों से मारा। बजरंग ने मारपीट करते हुए मोबाईल से मेरा वीडियो भी बनाया।
मुझे मां बहन की गालियां भी निकाली।मुझे वे सभी वही आमरास्ते पर मरा हुआ समझकर छोड़ गए।मैं बड़ी मुश्किल से घर पहुंचा।पत्नी को पूरी घटना बताई।जांच एडिशनल एसपी दिनेश परिहार को सौंपी गई।

error: Content is protected !!