श्रीडूंगरगढ़ लाइव…18 अप्रेल 2023। सैन जयंती पर साइन समाज प्रीमियर लीग का आयोजन श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में हुआ।चार टीमो के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में रॉयल सेन आडसरबास ने मोमासरबास इलेवन को पराजित किया।दूसरे मुकाबले में कालुबास इलेवन ने बिग्गाबास इलेवन को हराया।

फाइनल मुकाबला कालुबास किंग्स इलेवन एवं रॉयल सेन आडसरबास के बीच खेला गया।जिसमें कालुबास ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। आडसरबास ने पहले खेलते हुए सिर्फ 28 रन बनाए जिसे 2 विकेट खोकर कालुबास ने लक्ष्य को हासिल कर लिया।विजेता टीम को 2100/- व ट्रॉफी दी गयी,उपविजेता को 1100/- व ट्रॉफी दी गयी।टूर्नामेंट में बेस्ट बल्लेबाज गुड्डू टाक रहे,बेस्ट बॉलर जगदीश गोला,बेस्ट कैच व फील्डर प्रकाश गहलोत रहे।


मैच के उद्धघाटन कर्ता व मुख्य अतिथि समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश जी फूलभाटी, सैलून अध्यक्ष राकेश जी गहलोत, पूनम चंद जी गहलोत,श्री चंद जी फूलभाटी, पवन जी परिहार, कन्हैयालाल गहलोत, फूसाराम जी गोड़, और अन्य भी काफी समाज बन्दू मौजूद रहे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।