Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

राजस्थली क्लब की सिल्वर जुबली कार्यक्रम का आयोजन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…17 अप्रेल 2023।

सिल्वर जुबली-राजस्थली क्लब चेन्नई

राजस्थली क्लब की सिल्वर जुबली कार्यक्रम का आयोजन रविवार शाम एस आर के के अग्रवाल भवन अन्ना नगर में आयोजित हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई ।अध्यक्ष श्री सुनील चोरड़िया एवं मंत्री श्री अनिल बोथरा ने दीप प्रज्वलित किया।गणेश वंदना सुंदर नृत्य के साथ प्रस्तुत किया गया।अध्यक्ष श्री सुनील चोरड़िया ने अपना स्वागत उद्बोधन दिया।
इस कार्यक्रम के दौरान सभी पूर्व अध्यक्षों का सम्मान मोमेंटो द्वारा किया गया।कार्यक्रम में क्लब गठन टाइम से जुड़े जितने भी सदस्य उनको भी आमंत्रित किया गया था।इस दौरान तेरापंथ थली परिषद के अध्यक्ष श्री राजेंद्र हीरावत विशेष आमंत्रित थे उनका स्वागत अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए मुंबई से पधारे कॉमेडियन डी महेश ने शानदार कॉमेडी करके उपस्थित सदस्यों का दिल जीत लिया।कार्यक्रम में एमसी की भूमिका दीपिका जैन ने निभाई। जिसने उपस्थित सदस्यों को अपनी व्यक्तव्य शैली से बांधे रखा।मंत्री श्री अनिल बोथरा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया, एवं कहा की कार्यक्रम सुंदर एवं सुव्यवस्थित आयोजित करने में कार्यक्रम के चेयरमैन श्री गुलाब गुलगुलिया श्री संतोष सेठिया श्री रोशन बोथरा श्री अरविंद बैद, एवं संपूर्ण टीम का महत्वपूर्ण सहयोग हर पल हर समय मिला।कार्यक्रम के पश्चात स्वादिष्ट खाने की व्यवस्था थी।कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री गुलाब गुलगुलिया एवं श्री संतोष सेठिया ने किया।।

error: Content is protected !!