Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पुलिस-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़,एक बदमाश को मारी गोली

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…15 अप्रेल 2023।बाड़मेर । बाड़मेर-जालोर स्टेट हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से एक तस्कर घायल हो गया। पुलिस ने पीछा कर 5 अन्य तस्करों को हिरासत में लिया। घटना बाड़मेर के सिवाना इलाके में शुक्रवार तड़के 4 बजे की है। बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डोडा पोस्त से भरी तीन स्कॉर्पियो रमणिया गांव की ओर आ रही है। पुलिस ने तड़के 4 बजे रमणिया-पादरू रोड पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी को देखकर तस्करों ने गाडिय़ों की रफ्तार बढ़ा दी। तस्करों ने पहले तो पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी। फिर पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गए।

सरहदी बाड़मेर जिले लगातार बढ़ रही अवैध डोडा पोस्त की तस्करी के खिलाफ बाड़मेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सिवाना थाना क्षेत्र में 3 अवैध डोडा पोस्त से भरी स्कॉर्पियो गाड़ियों को पुलिस ने बरामद किया है वही कार्रवाई के दौरान पुलिस व तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक जोगाराम नामक तस्कर को पांव में गोली लगी है। वहीं अन्य तस्कर से डोडा पोस्त से भरी गाड़ियों को छोड़कर पुलिस पर फायरिंग कर पहाड़ों में फरार हो गए हैं जिसके बाद पुलिस की टीमें लगातार स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तस्करों का पीछा कर रही है।

error: Content is protected !!