श्रीडूंगरगढ़ लाइव…15 अप्रेल 2023। वर्तमान समय में दहेज़ और विवाह विच्छेद के लगातार मामले बढ़ रहे है। ऐसे बेमेल रिश्ते जिनका आधार अर्थ,संस्कृति और पारिवारिक रूप से है उनमें ऐसी घटनाएं बहुतायत से हो रही है।
श्रीडूंगरगढ़ कालुबास निवासी प्रिया सोनी पुत्री प्रकाशचन्द्र ने ACJM कोर्ट श्रीडूंगरगढ़ से इस्तगासे के जरिये श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकद्दमा दर्ज करवाते हुए लिखा है कि उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाजों के साथ 2018 में भवानीशंकर पुत्र सीताराम सोनी कालुबास के साथ हुई थी।प्रार्थिनी ने बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति, ससुर सीताराम सोनी, सासु दुर्गा हमेशा कम दहेज लाने के नाम पर प्रताड़ित करते है,उसके साथ मारपीट करते है।इस्तगासे में प्रार्थिनी ने बताया कि उसके पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर उसको स्त्रीधन दिया था जिसे उसके ससुराल वालो ने अपने पास रख लिया उसे उपयोग के लिए भी नही दिया गया।उसके ससुराल वाले उसे कम दहेज लाने पर अब एक कार और पांच लाख रुपये अपने मातापिता से लाने लिए मारपीट कर रहे है,धमका रहे है।
पारिवारिक और सामाजिक पंचायती में भी हालात ना सुधरने के कारण वो अब अपने पति और उसके माता पिता के खिलाफ न्याय की उम्मीद से कानून की शरण मे आयी है।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर