श्रीडूंगरगढ़ लाइव…15 अप्रेल 2023।श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले गत दिनों राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किशन लाल सुथार दुलचासर निवासी जिन्होंने कृषि क्षेत्र में नया इनोवेशन किया था। आज श्री डूंगरगढ़ पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत जनप्रतिनिधियों और कस्बे के वरिष्ठ जनों ने किया।

पार्षद प्रतिनिधि चांद रतन सेठिया व शंकर लाल सुथार ने जय जगदम्बा ट्रेक्टर कंपनी, बॉम्बे कॉलोनी के सामने जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र के वरिष्ठजनों के साथ राष्ट्रपति पुरुस्कार अवार्डी किशनलाल सुथार का स्वागत सम्मान किया।

पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा,नगरपालिका उपाध्यक्ष बंशीधर सुथार,पुरखाराम,दुलचासर पूर्व सरपंच राधाकृष्ण सुथार ने श्री किशनलाल सुथार को सम्मानित किया।

रामगोपाल सुथार एवं केसराराम गोदारा ने उनके द्वारा किये गए इनोवेशन की तारीफ करते हुए बताया कि श्रीकिशनलाल सुथार ने पुरुस्कार प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन कर हमें गौरवान्वित किया है। इस इनोवेशन से किसानों को कम लागत में अधिक फायदा होगा। क्षेत्र का नाम इनसे रोशन हुआ है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।