श्रीडूंगरगढ़ लाइव…15 अप्रेल 2023।
श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में विवाद रुकने का नाम ही नही ले रहे।
इतनी बदनामी बदनाम गलियों की नही होती जितनी यहाँ के नागरिकों ने नगरपालिका की कर रखी है।
आप जब भी नगरपालिका जाओगे तो हर बार एक नई कहानी, नया मसाला सुनने और देखने को मिलेगा…(नोट: अधिकारी मिले कोई जरुरी नही है।)
हां तो हम बात कर रहे थे नई कहानी की….
नगरपालिका के गलियारों में एक चर्चा बड़ी जोरो से छिड़ी है कि नगरपालिका में बड़ी “डील” हुई है….
डील क्या हुई है नगरपालिका की दीवारें सुना रही है कि…
कुछ दिन पहले एक वाकिया हुआ था एक कथित भूमाफिया द्वारा नानू देवी स्कूल के पीछे ट्रेक्टर चलाकर नगरपालिका की जमीन पर कब्ज़ा किया जा रहा है इस प्रकरण में मुकद्दमा भी दर्ज हुआ…
लेकिन मुकद्दमे की आगे क्या कार्यवाही हुई किसी को नही पता… नगरपालिका की दीवारें कह रही है कि डील हो गयी है और उनके पट्टे भी बन गए है।
दूसरी डील की भी नगरपालिका की दीवारें बाते कर रही थी कि कुछ दिन पहले एक बड़े अखबार में एक न्यूज निकली थी कि एक बड़े भूभाग का पट्टा जारी कर दिया गया है जिसको लेकर स्टेटमेंट आया थी कि कागजो के बीच मे बहला फुसलाकर कर साइन करवा लिए लेकिन अब….
उसमे भी डील हो गई है
नए सिरे से बिना बहलाये फुसलाये साइन कर दिए गए है
आप समझ रहे है ना क्या डील हुई होगी….?
आप भी जाया करे नगरपालिका क्योंकि पालिका की दीवारों के कान ही नही मुँह भी है और वे रोज नई कहानियां सुनाती है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।