Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिये राजस्थान सम्मानित

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…15 अप्रेल 2023।जयपुर,14 अप्रैल। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा हेतु आज दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर में प्रारम्भ हुई। इसमें सभी राज्यों के कृषि विभाग के आला अधिकारी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा एवं भविष्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के स्वरूप के निर्धारण हेतु भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। योजनान्तर्गत आ रहे विभिन्न जोखिमों की चुनोतियों के निराकरण हेतु तकनीकी के समावेश पर गहन चिन्तन किया जा रहा है। उक्त राष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स में राजस्थान का प्रतिनिधित्व श्री दिनेश कुमार, प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी तथा श्री काना राम आयुक्त कृषि कर रहे हैं।

राजस्थान राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत अब तक साढ़े अठारह हजार करोड रूपये से अधिक के बीमा क्लेम वर्तमान सरकार के कार्यकाल में वितरित किये गये हैं। योजनान्तर्गत डीजी क्लेम के माध्यम से क्लेम वितरण का उत्कृष्ट कार्य करने हेतु राजस्थान राज्य को प्रथम पुरस्कार भारत सरकार के कृषि सचिव द्वारा प्रदान किया गया है। साथ ही योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में राज्य में 80 प्रतिशत फसल बीमा पपॉलिसियों”मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” शिविर में वितरित करवाकर उत्कृष्ट कार्य किया गया है। इसी प्रकार खरीफ 2022 में फसल कटाई प्रयोग भारत सरकार द्वारा विकसित सी.सी.ई एग्री ऐप के माध्यम से 88 प्रतिशत ऑनलाईन किये गये है। इसके अतिरिक्त खरीफ 2022 तक का अधिकांश राज्यांश प्रीमियम चुकाया जा चुका है तथा योजनान्तर्गत लम्बित प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया है। उक्त उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत राज्य को योजनान्तर्गत बेहतर कार्य करने के कारण द्वितीय पुरस्कार करने से सम्मानित किया गया है।

उक्त कॉन्फेन्स में भारत सरकार की कृषि से सम्बन्धित विभिन्न संस्थायें, समस्त फसल बीमा कम्पनियों, समस्त वित्तीय संस्थान आईआरडीए, रिइश्योरर, सीएससी आदि के अधिकारी भाग ले रहे हैं।

error: Content is protected !!