श्रीडूंगरगढ़ लाइव…13 अप्रेल 2023।श्रीडूंगरगढ़ लाइव सटीक खबरों के साथ सामाजिक, ऐतिहासिक, स्वास्थ्यपरक कॉलम भी पाठकों के लिए प्रतिदिन प्रकाशित करता है। आज अपने पाठकों के लिए श्रीडूंगरगढ़ लाइव पोर्टल लेकर आ रहा है “लीगल एडवाइज” यानि विधिक सलाह। युवा एडवोकेट सोहन नाथ सिद्ध आपको बताएंगे आपके अधिकारों के बारे में और आपको मिलेगी कानूनी सलाह।
गलत खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाए तो तुरंत उठाएं ये कदम वापस मिलेगी पूरी रकम:-
डिजिटल होते इंडिया में अब वित्तीय लेन-देन भी पूरी तरह डिजिटल हो गया है नेटबैंकिंग से लेकर कई तरह के पेमेंट गेटवे हैं जो बस एक क्लिक पर पैसा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाने में मदद करते हैं मगर कई बार ये मदद भारी भी पड़ जाती है कभी जल्दबाजी में और कभी कोई अकाउंट नंबर गलत हो जाने से कई बार जिस व्यक्ति तक पेमेंट पहुंचानी होती है उसकी बजाय किसी और तक पहुंच जाती है मसलन आपको अपने घर का किराया ही देना है और ऑनलाइन पेमेंट देते वक्त गलती से किसी दूसरे अकाउंट नंबर या आईडी पर पैसे ट्रांसफर हो जाएं ऐसे में आप क्या करेंगे? इस तरह के कई मामले सामने आते रहते हैं मगर कम ही लोग जानते हैं कि ऐसा होने पर तुरंत क्या कदम उठाए जाने चाहिए.
बैंक को कैसे करें सूचित-
आपके बैंक खाते से किसी अवांछित बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाए तो नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करके पैसा वापस लिया जा सकता है.
1- जैसे ही पैसा गलत खाते में चला जाए इसकी जानकारी तुरंत बैंक को दें गलती से हुए इस ट्रांजेक्शन की पूरी जानकारी लिखित में दें इसमें ट्रांजेक्शन की तारीख, समय, अपना अकाउंट नंबर और जिस खाते में गलती से पैसा ट्रांसफर हुआ है वह भी लिखें साथ ही बैंक से निवेदन करें कि जिस खाते में पैसा गलती से गया है उसे फ्रीज कर दें ताकि जिसके खाते में पैसा गया है वह निकाल ना सके.
2- ये सूचना और अपना निवेदन पत्र दोनों बैंक में दें जिस बैंक से पैसा ट्रांसफर किया है और जिस खाते में पैसा गया है दोनों बैंक में.
3- जिस बैंक से पैसा ट्रांसफर किया है वही बैंक दूसरे बैंक से रिवर्सल एंट्री के लिए कहेगा और पैसा वापस दिलाने में मदद करेगा.
4- रिवर्सल एंट्री के लिए कहने के बाद जिस खाते में पैसा गया है उसे बैंक बुलाया जाएगा और उससे एंट्री वेरीफाई की जाएगी साथ ही नो ऑब्जेक्शन लेकर
पैसा वापस कर दिया जाएगा.
5- अगर वह व्यक्ति जिसके खाते में गलती से पैसा ट्रांसफर हुआ है वो लौटाने से इनकार करता है तो उसके खिलाफ कोर्ट में केस भी दर्ज कराया जा सकता है अगर बैंक इस मामले में मदद ना करे तो RBI को शिकायत की जा सकती है.
RBI को कैसे करें शिकायत-
ऐसे मामलों में अगर बैंक से मदद ना मिले तो आप अपनी शिकायत आऱबीआई तक भी पहुंचा सकते हैं इसके लिए नीचे दी गई जानकारी अहम है
1- ऑनलाइन शिकायत के लिए वेबसाइट पर भी जा सकते हैं
2- ऑनलाइन कंप्लेंट के लिए ईमेल आईडी, फोन नंबर, आधार कार्ड औऱ जो कंप्लेंट बैंक में की है उसकी कॉपी की जरूरत पड़ती है ऑनलाइन
पोर्टल पर लॉग-इन करने के बाद फाइल कंप्लेंट पर जाकर अपना नाम, मोबाइल नंबर डालना अनिवार्य है इसके साथ बैंक में की गई कंप्लेंट की कॉपी
अपलोड करनी होती है साथ ही संक्षिप्त में कंप्लेंट भी लिखनी होती है.
3- RBI ये भी सुनिश्चित करता है कि कंप्लेंट जल्द से जल्द निपटाए साथ ही कंपन्सेशन की मांग भी की जा सकती है इसमें मानसिक शोषण इत्यादि से जुड़ा हर्जाना भी लिया जा सकता है RBI शिकायत दर्ज करने की कोई फीस नहीं मांगता है साथ ही यह भी सुनिश्चित करता है कंप्लेंट का निपटारा 30 दिन के भीतर किया जा सके.
ऐसे में गलत अकाउंट में किसी भी वजह से पैसे ट्रांसफर हो जाएं तो आप सबसे पहले संबंधित बैंक को सूचित करें और यदि बैंक इस पर कोई कार्रवाई ना करे तो आपके पास RBI से शिकायत करने का भी विकल्प है आरबीआई इस मामले में पूरी पड़ताल करके आपकी रकम वापस दिलाता है इस बीच हुए मानसिक शोषण के हर्जाने को भी हासिल किया जा सकता है.










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल