श्रीडूंगरगढ़ लाइव…9 अप्रेल 2023। अब तक कस्बे में किसी भी प्रकार के ब्रांडेड कपड़े और जूतों का शोरूम नही था।उपभोक्ताओं खासकर युवा उपभोक्ता जो ब्रांड वेल्यू समझते है और उनको पसन्द करते है उनको खरीददारी करने के लिए दूसरे बड़े शहरों में जाना पड़ता था।

शहर की इस कमी को पूरा किया है COBB ITALY ने।आज श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार माणक चौक पर शोरूम का भव्य शुभारम्भ हुआ। शोरूम के संचालक श्याम सारस्वत व रामावतार सारस्वत ने नवाचार करते हुए है क्षेत्र के अमर शहीदों को आदरांजलि देकर उनके परिवारजनों के द्वारा शोरूम का उद्घाटन करवाया।

अमर शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के पिता श्री कन्हैयालाल सिहाग,शहीद नायक राकेश चोटिया के भाई ओमप्रकाश चोटिया,शहीद सिपाही हेतराम गोदारा के भाई जगदीश गोदारा के साथ मातृशक्ति नर्मदा देवी व जशोदा देवी सारस्वत ने शोरूम का उद्घाटन किया।

शोरूम के संचालक रामावतार सारस्वत ने बताया कि शोरूम में COBB ITALY ब्रांड के फॉर्मल ट्रॉउजर्स, जीन्स, इनरवियर, शर्ट्स, टी शर्ट्स, बरमूडा, शूज़, Men’s Accessories, और ब्लेज़र्स की विशाल रेंज उपलब्ध रहेगी। आज उद्घाटन के अवसर पर कंपनी दो कपड़ो की खरीद पर चार कपड़े बिल्कुल मुफ्त दे रही है। यह ऑफर आज और कल सोमवार तक ही जाडी रहेगा। कंपनी बाद में अपनी स्कीम्स अलग अलग रूप में जारी रखेगी। दो दिनों के बाद 2 कपड़ो की खरीद पर 3 कपड़े फ्री देगी।

आज शोरूम के भव्य शुभारम्भ पर क्षेत्र के गणमान्यजनों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।भाजपा के पूर्व देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत,पूर्व प्रधान छेलूसिंह शेखावत,कांग्रेस नेता राधेश्याम सारस्वत,पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार,युवा नेता शिवप्रसाद तावणियाँ,विनोदगिरी गुसाईं,तोलाराम जाखड़,सहीराम सायच, डॉ. कन्हैयालाल सारस्वत,डॉ. चंद्रप्रकाश बारूपाल,SPTM लॉजिस्टिक के राजकुमार दिनोंदिया,लायन महावीर माली,लायन महेश राजोतिया,विकास अधिकारी गौरीशंकर सारस्वत,गोपाल सररस्वत पायली,सांवरमल शर्मा,भाजपा शहर अध्यक्ष महावीर अड़ावलिया, कांग्रेस के सोशल मीडिया के राजेश मंडा,कॉमरेड सोम शर्मा,सारस्वत समाज के अध्यक्ष बजरंगलाल ओझा,नितिन नाई सहित कस्बे के अनेक गणमान्यजनों ने दोनों संचालको को शुभकामनाएं दी।

सारस्वत परिवार के पवन कुमार सारस्वत ने आये हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर