श्रीडूंगरगढ़ लाइव…8 अप्रेल 2023।
श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में हो रहा है बड़ा घोटाला….
कर्मचारियों से लेकर हमारे चुने हुए जनप्रतिनिधियों के शामिल होने का अंदेशा।
श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका विवादों से घिरी ही रहती है और इस विवाद की जड़ है वहां से होने वाली कमाई के बंदरबांट की।
हालात ये है कि जो कमाई कर रहा है वो चुप है और बाकी जो चुपी साधे बैठे है उन्हें कमाई की आस है।
कल की प्रसारित न्यूज़ के बाद एक पाठक ने इस नगरपालिका में हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
पट्टा वितरण रजिस्टर में है बड़ी खामियां।श्रीडूंगरगढ़ लाइव के पास भेजा है पूरे रजिस्टर के फोटो ।
नगरपालिका गलियारे में एक बड़ी चर्चा भी सुनने को मिल रही है कि एक बड़े बिल भुगतान के लिए लाखों में कमीशन बंटा है कुछ मुख्य कर्ताधर्ताओं में।
सुनने में यहाँ तक आ रहा है कि भ्रष्टाचार की इस बारिश में नगरपालिका के सर्वेसर्वा ने तो रेनकोट पहन रखा है परंतु किचन केबिनेट पूरी तरह से उनपर हावी है।
श्रीडूंगरगढ़ लाइव सभी आमजन से आग्रह करता है कि कोई भी प्रताड़ित व्यक्ति अपनी सूचना हमे दे सकता है हम आपकी आवाज को प्रशासन तक पहुंचायेंगे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल