- श्रीडूंगरगढ़ लाइव…6 अप्रेल 2023।श्रीडूंगरगढ़ में हुआ राजस्थान एग्रो एजेंसी का शुभारंभ…
नोखा में 2 सालों के सफल संचालन के बाद आज 6 अप्रेल को श्रीडूंगरगढ़ घुमचक्कर पर राजस्थान एग्रो एजेंसी ने की एक ओर शुरूआत।

एजेंसी के प्रोपराइटर वीरेंद्र कमेडिया और बजरंग महिया ने बताया कि उनकी एजेंसी पिछले दो सालों से नोखा में किसान भाईयो की सेवा कर रही है।किसान भाईयो को उन्नत किस्म के खाद-बीज और कीटनाशक उपलब्ध करवाना उनका मुख्य ध्येय है।

कमेडिया ने बताया कि यहाँ थोक एवं खुदरा उत्पाद उपलब्ध रहेंगे।शुभारम्भ के अवसर पर क्षेत्र के किसानो को आमंत्रित किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी लाल महिया ने शुभारम्भ के अवसर पर संचालको को बधाई देते हुए कहा कि वो स्वयं एक किसान है और किसान के हितों को ध्यान में रखकर व्यवसाय किया जाए तो किसान भी लाभान्वित होता है और विक्रेता भी।

भाजपा के पूर्व देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने दोनों संचालको को सफल संचालन की शुभकामनाएं दी।

नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा ने भी शुभारम्भ की शुभकामनाएं दी।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के देहात जिलाध्यक्ष इमरान राईन,रालोपा के जिला महामंत्री धन्नाराम फौजी सहित क्षेत्र के वरिष्ठजनों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर