Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

हनुमान जन्मोत्सव पर बन रहे हैं विशेष योग अवश्य करें ये अचूक उपाय

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…5 अप्रेल 2023।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के हाई स्कूल रोड़ पर स्थित श्री गणेश ज्योतिष कार्यालय के विख्यात ज्योतिषी राजगुरु पंडित देवीलाल रामदेव उपाध्याय ने बताया कि इस वर्ष श्री हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व दिनांक 6 अप्रैल 2023, वार- गुरुवार को मनाया जाएगा। आचार्य ने बताया कि इस वर्ष गुरुवार को पूर्णिमा तिथि के होने से हनुमान जयंती के दिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिद्धि नामक एक विशेष योग बन रहा है जिसे ज्योतिष शास्त्रों में अति शुभ योग माना जाता है।आचार्य ने बताया कि श्री डूंगरगढ़ समय अनुसार गुरुवार को प्रातः 06:24 से प्रातः 10:01 बजे तक सिद्धि योग रहेगा। आचार्य ने कुछ विशेष निवारण भी बताए हैं जिसे आप हनुमान जन्मोत्सव पर अपनाकर अपने जीवन में सकारात्मक परिणाम प्राप्त सकते हैं।

1.आर्थिक मजबूती
आचार्य ने हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर आर्थिक पक्ष मजबूत करने का निवारण बताते हुए कहा कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन आर्थिक पक्ष से कमजोर लोगों को हनुमान जी का श्रद्धा पूर्वक व्रत रखना चाहिए । इस दिन हनुमान जी को गुड़ एवं गेहूं के आटे की रोटी के लड्डू या मोतीचूर के लड्डू बनाकर भोग अवश्य लगाना चाहिए। आचार्य ने बताया कि ऐसा करने से भक्तों पर न केवल हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है बल्कि जीवन में धन्य धन्य की कभी भी कमी नहीं रहती है।

2. शनि दशा निवारण
आचार्य ने बताया की जिन व्यक्तियों की गोचर कुंडली में शनि की ढैया या साढ़ेसाती का समय चल रहा है एवं जिन व्यक्तियों की जन्म कुंडली में शनि ग्रह किसी भी प्रकार से पीड़ित है या शनि की महादशा या अंतर्दशा चल रही है वें व्यक्ति शनि के कुप्रभाव से बचने के लिए हनुमान जयंती के दिन एक पानी का नारियल लेकर हनुमान मंदिर में जाकर बजरंगबली की मूर्ति के सामने बजरंगबली के सिर से लेकर पैर तक (सात वार) वार लें फिर उस नारियल को वहीं पर फोड़ देवें। उसके बाद में हनुमान जी के समक्ष घी का दीपक प्रज्वलित करके वहीं पर “ओउम् हं हनुमते नमः” मंत्र का 108 बार जप करें। जप करने के बाद में फिर सुंदरकांड का पाठ करें। ऐसा करने से न केवल हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है बल्कि शनि की दशा का अशुभ प्रभाव भी कम हो जाता है।

राजगुरु पंडित देवी लाल उपाध्याय (ज्योतिष विद्)
9414429246

error: Content is protected !!