श्रीडूंगरगढ़ लाइव…5 अप्रेल 2023। युवा कांग्रेस के नेता हरीराम बाना के निर्देश पर कांग्रेस की युवा सेना गाँवो में हर गली,हर नुक्कड़ और हर द्वार पर जा रही है।

युवा कांग्रेसी नेता ने नवाचार करते हुए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर अपने कार्यकर्ताओं को गाँवो के हर दरवाजे पर भेज दिया है।

युवा सेना किसी भी गली और चौपाल पर पहुंच कर अपने नेता के निर्देशानुसार राजस्थान सरकार की जनहित की योजनाओं की आमजन को जानकारी दे रहे है।

नुक्कड़ की दुकानों पर बैठे आम नागरिक तक अपनी आवाज बुलंद कर रहे है और सरकार द्वारा लाभान्वित करने वाली योजनाओं के पत्रक बांट रहे है।

आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव भोजास, दुसारणा, कोटासर, पुनंदलसर, सालासर पहुंचे जिनमे यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदारा, जिला मीडिया प्रभारी शुभम शर्मा, बनावारी चौधरी, हरिओम जाट शामिल रहें।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।