Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विधवा के साथ मारपीट,अश्लील फोटो वायरल की,वीडियो वायरल करने की धमकी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…5 अप्रेल 2023। पति की मृत्यु के बाद उसकी विधवा को ताने मारना,धमकी देना, घर से निकलने के लिए धमकाना… आज श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव मोमासर की  राजुदेवी पत्नी स्व. निराणाराम बावरी ने गांव के ही अमरचंद पुत्र श्रवणराम, चौथूराम पुत्र पेमाराम, श्रवणराम पुत्र छोटूराम, बनवारी पुत्र छोटूराम, कुशलाराम पुत्र चौथूराम बावरी के खिलाफ इस्तगासे द्वारा मुकदमा दर्ज करवाते हुए कहा कि उसके पति निराणाराम की मृत्यु को 15 माह हो गए है।तभी से आरोपी प्रार्थिया के घर को खाली करवाने को लेकर उसको धमका रहे हैं। आरोपी शराब पीकर गंदी गालियां देते हुए घर खाली करने की धमकी देते हैं। प्रार्थिनी ने बताया कि 4 मार्च को घर में प्रसाद का कार्यक्रम था जिसमें प्रार्थिया के रिश्तेदार आये हुए थे। उस दिन आरोपी करीब 4 बजे शाम को शराब पीकर हाथों में लाठीयां, कुल्हाड़ी लेकर आये व गंदी-गंदी गालियां निकालते हुए प्रार्थिया के घर में नाजायज रूप से प्रवेश कर थाप मुक्कों से उससे व परिजनों से मारपीट की। 5 मार्च की रात्रि को प्रार्थिया जब घर आई तो आरोपी अनाधिकृत रूप से घर में घुसकर बेईज्जती करते हुए थाप मुक्कों से मारपीट की व उसे बच्चो सहित घर से निकाल दिया। आरोपी श्रवणराम ने प्रार्थिया की फोटो खींचकर फोटो के साथ छेड़छाड़ कर गाने के साथ विडियो वायरल कर दिया जिसका प्रार्थिया व उसके रिश्तेदारो ने विरोध भी किया। आरोपी श्रवणराम ने प्रार्थिया का अश्लील विडीयो भी ऐडीट कर वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!