श्रीडूंगरगढ़ लाइव…5 अप्रेल 2023। दहेज दानव ने क्षेत्र में एक और रिश्ते को शुरू होने से पहले ही तोड़ दिया।दहेज लोभियों ने दुल्हन के घर आने से पहले ही रिश्ते तोड़ लिए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लिखमादेसर निवासी इंद्रा पुत्री भागीरथनाथ सिद्ध ने अपने पीहर पक्ष में अपने पति मुकेशनाथ पुत्र दुर्गनाथ, सास पन्नीदेवी, ससुर दुर्गनाथ और मामराज पुत्र वेगनाथ सिद्ध पूनरासर के खिलाफ जरिये इस्तगासा मुकदमा दर्ज करवाते हुए कहा कि उसकी शादी 2017 में मुकेशनाथ के साथ हिन्दू रिती-रिवाज के अनुसार लिखमादेसर में सम्पन्न हुई थी। शादी में पीहर पक्ष द्वारा अपनी हैसियत से बढ़कर स्त्रीधन सामान, 71 हजार नकद व सोने चांदी के आभूषण दिए थे।शादि के बाद से मुकलावा हुआ नहीं था।मुकलावा होने के बाद ही उसे उसके गहने दिए जाने थे।उसके परिवार वालो ने ससुराल पक्ष को मुकलावे के लिए घर बुलाया था।ससुरालपक्ष वाले 7 मार्च को लिखमादेसर आये और कम दहेज की बात कहने लगे। दहेज में एक मोटरसाईकिल व 1 लाख रुपये नकद देने की बात को लेकर धक्का मुक्की की। प्रार्थिनी के परिजनों ने और ज्यादा दहेज देने में असमर्थता जाहिर की तो आरोपियों ने स्त्रीधन देने से मना करते हुए तलाक की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर