Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

RTE का भुगतान किया जाए… निजी शिक्षण संस्थान संचालको ने दिया मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…4 अप्रेल 2023। राजस्थान सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है।डॉक्टर्स के साथ 16 दिनों तक चली लंबी तकरार के बाद आज सहमति बनी। और आज ही RTE की भुगतान को लेकर श्रीडूंगरगढ़ में स्कूल एज्युकेशन वेल्फेयर एसोसिएशन (सेवा) राजस्थान के बेनर तले श्रीडूंगरगढ़ के निजी स्कूल संचालको ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया।एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज गुसाईं ने बताया की प्रदेश के गैर सरकारी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत शिक्षा सत्र 2022-23 में 25% निशुल्क पढ़ाए गये विद्यार्थियों की फीस का पुनर्भरण दिसंबर 2022 को होना था।लेकिन विभागीय कमी के कारण आजतक उसका भुगतान नही हुआ है। गुसाईं ने बताया कि भौतिक सत्यापन की विद्यार्थियों की रिपोर्ट विभाग को प्रस्तुत किए जाने के उपरांत विभाग ने उनके बिल स्वीकृत कर ट्रेजरी को भेज दिए। ट्रेजरी ने उन बिलों को पास करके फाइनेंस डिपार्टमेंट जगपुर को 25 मार्च 2023 से पहले ईसीएस हेतु भेज दिये। लेकिन वित्त वर्ष समाप्त होने तक पानी 31 मार्च 2023 तक ईसीएस नहीं हुआ। स्कूलों को फीस पुनर्भरण नहीं किया गया है। गैर सरकारी विद्यालयों के सामने अपने स्टाफ के भुगतान का वित्तिय संकट खड़ा हो गया है। एसोशिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे ज्ञापन में कहा है कि सभी गैर सरकारी विद्यालयों को शिक्षा सत्र 2022- 23 की दोनों की किस्तो का भुगतान का 15 दिवस के अंदर अंदर-2 किया जाए।नही तो मजबूरन गैर सरकारी विद्यालय संचालकों को आंदोलन का रास्ता अखत्यार करना पड़ेगा उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी।

राकेश व्यास,मनीष शर्मा, रामसिंह भादू,रामनिवास धायल,कांतिप्रकाश दर्जी,दुर्गाप्रसाद पालीवाल, प्रमोद शर्मा, विवेक उपाध्याय, रामलाल जाखड़,बलवीर बाना, सहीराम जाखड़,राजेश जाखड़,विक्रमसिंह,गिरधारी सिंह,मोहनसिंह मील,ओमप्रकाश, रामकिशन ज्याणी उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!