Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

युवा पहुंचे आपके द्वार…दिया घर घर संदेश, मातृशक्ति से किया आह्वान

श्रीडूंगरगढ़…3 अप्रेल 2023।

युवा कांग्रेस का नवाचार…

गांव की महिलाएं घुँघट में अपने रोजाना के कार्यो की “हथाई” करने में व्यस्त, गांव की गुहाड़ में दुकानों पर बैठे दुकानदार और गांव की चौपाल में अपनी धुन में बैठे ग्रामीण…
तभी कुछ युवा आते है अपने हाथ मे पेम्पलेट लिए। 

 

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने युवा देहात अध्यक्ष हरिराम बाना के निर्देशन में जा रहे है गाँवो में। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की पत्रावली है हाथ मे।

आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता क्षेत्र के पूनरासर, लखासर, बेनीसर,मानकरासर पहुंचे और गांव गुहाड़ में बैठे ग्रामीणों को एवं गांव की गलियों में बैठे दुकानदारों को राजस्थान की कांग्रेस सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें पत्रक बांटे।

युवा गलियों में जा रही महिलाओं को प्रणाम करके उन्हें सरकार की चिरंजीवी योजना और महिलाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी।

युवाओ ने बालिकाओं को आंगनबाड़ी एवं बालिका पोषण से सम्बंधित जानकारी दी।

  इस दौरान टीम यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदारा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी शुभम शर्मा, बनवारी चौधरी व अमित मीणा शामिल रहें।

error: Content is protected !!