Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

कांग्रेस किसानों और गरीबो की पक्षधर है… मूलाराम भादू

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…3 अप्रेल 2023।भाजपा की केंद्र सरकार अमीरों की पार्टी बनकर रह गई है उन्हें गरीबों और गरीबों के हितों से कुछ भी मतलब नहीं है।कांग्रेस हमेशा से किसान और गरीबों की पक्षधर रही है। कांग्रेस ने हमेशा गरीबों वंचितों और दबे कुचले पिछले वर्गों के हितों को ध्यान रखकर अपनी योजनाएं लागू की है। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने लोक कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की है। बिजली बिल में छूट दी है और महिलाओं को राजस्थान रोडवेज में 50% की छूट दी है।उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर में ₹500 की सब्सिडी दी है। यह उद्गार हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के अंतर्गत राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मूलाराम भादू ने लिखमीसर उतरादा और दिखनादा में ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहीं। भादू ने ग्राम वासियों को बताया कि राजस्थान की गहलोत सरकार अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हमेशा से ही गरीबों एवं किसानों के हितेषी रही है ।कांग्रेस की सरकार ने हमेशा वंचित वर्गों का ध्यान रखा है।

इस दौरान लूणाराम जाखड़, भंवराराम मुथा,भंवराराम ज्याणी, मनीराम भुवाल, पप्पूराम, मनीराम ज्याणी, रुघाराम नाईक, ओमप्रकाश भुवाल, रेवन्तराम ज्याणी, रामरख कुकुणा, रामप्रताप डेलू, राम लाल डेलू, लिछमण राम कुकणा, भंवरलाल डेलू हेमाराम डेलू, प्रभुराम कुकणा, सहुराम डेलू, नानूराम व अन्य ग्रामवासी साथ रहें।

 

 

error: Content is protected !!