
राजस्थान में कोरोना ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरेना का महाविस्फोट हुआ है । ओर साथ साथ मे कोरेना घातक होता जा रहा है ।रिकार्ड तोड़ 1120 नए पॉजीटिव मिले हैं वहीं 11 संक्रमितों की मौत भी हो गई हैं। आज मिले पॉजीटिव के साथ आंकड़ा अब 35295 पहुंच गया है। प्रदेश में कोरोना से अब तक कुल 613 मौत हो चुकी हैं। आज मिले पॉजीटिव में सर्वाधिक अलवर से 313,जोधपुर से 271,जयपुर से 93और कोटा से 80 मिले हैं। प्रदेश से राहत भरी खबर यह है कि अब तक एक्टिव मामलो की संख्या केवल 9376 ही बची हैं।
![]()












अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
स्कूल बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर,10 स्कूली बच्चे घायल