Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पंचायत के लिये भामाशाह ने किया भूमिदान,पूर्व विधायक ने जताया आभार

 

श्रीडूंगरगढ़ लाइव… 1 अप्रैल 2023। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के अंतर्गत पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा पहुंचे  जैसलसर,अभयसिंहपूरा,सातलेरा में। उन्होंने इन गाँवो में पद यात्रा निकाली और कांग्रेस की जनहितकारी योजनाओ का प्रसार किया।प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने मोदी सरकार को कोसते हुए कहा कि केंद्र की गलत नीतियों ने बेरोजगारी बढ़ाई है।

आईटी सेल के जिलाध्यक्ष विमल भाटी ने गहलोत सरकार द्वारा किये गए लोककल्याण की योजनाओं की जानकारी दी।

गोदारा ने प्रधान कोटे से जैसलसर गौशाला में टिन शेड,दीवार,कमरे और अभयसिंहपुरा में स्कूल की दीवार,सातलेरा में ट्यूबवेल व स्कूल के मुख्य गेट का उद्घाटन किया।

पंचायत भवन के लिये ठाकुर सवाई सिंह जी राजपूत ने भूमी दान दी। पूर्व विधायक श्री मंगलाराम जी गोदारा ने ठाकुर सवाई सिंह जी का साफा पहनाकर स्वागत किया।

 

मीडिया प्रभारी राजेश मंडा ने बताया कि जैसलसर सरपंच भीखराज जी जाखड़,ठाकुर सवाई सिंह राजपूत,रामसरा सरपंच लक्ष्मण जाखड़, धीरदेसर चोटियां सरपंच रामचन्द्र चोटियां, मनोज पारख, पार्षद श्याम दर्जी,पार्षद रमेश बासनी वाल,पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश सारण चांद राम चाहर,हनुमान गिरी, नोरंग राम चाहर, धन्नाराम चाहर, कानाराम चाहर, भगवानाराम चंद्रा राम चाहर, भंवर सिंह, भंवर सिंह राठौड़, भैराराम चाहर, रामप्रताप चाहर ,हनुमान राम,सहीराम मेघवाल,  पोकर राम जी चाहर, रेवंत सिंह, नरपत सिंह, बाल दास जी, रामचंद्र, हुकम नाथ सिद्ध,कुंभाराम जाखड़,सरजीत जाखड़ मौजूद रहे।

error: Content is protected !!