श्रीडूंगरगढ़ लाइव…1 अप्रेल 2023।अगर आप भी अपने नाबालिग बच्चे को वाहन चलाने के लिए देते है तो सावधान हो जाये।सम्पूर्ण बीकानेर जिले में पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की होने वाली दुर्घटनाओं में ज्यादातर बिना हेलमेट के होते है या फिर नाबालिग होते है जो रोड सेफ्टी का ध्यान नही रखते है। बीकानेर जिले में शनिवार से नो डीएल नो ड्राइव अभियान शुरू होगा। इसके तहत नाबालिग के गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर उसके अभिभावक से ट्रैफिक पुलिस दस हज़ार रुपए का जुर्माना वसूल करेगा। इतना ही नहीं बिना लाइसेंस के पकड़े गए वाहन चालक से पांच हजार रुपए और गाड़ी मालिक से पांच हजार रुपए का जुर्माना वसूले जाने का प्रावधान भी रखा गया है।श्रीडूंगरगढ़ में भी इस अभियान की शुरुआत आज से ही होगी।
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस सभी अभिभावकों से यही अपेक्षा रखती है कि वो अपने बच्चों को वाहन चलाते हुए यातायात नियमो की जानकारी देंगे साथ ही तेज गति से वाहन ना चलाने और हेलमेट का सदैव प्रयोग करने पर जोर देगे।आपकी जान आपके अपनो के लिए मूल्यवान है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।