श्रीडूंगरगढ़ लाइव…1 अप्रेल 2023।बड़े शहरों की तर्ज़ पर श्रीडूंगरगढ़ भी अब अपना विस्तार कर रहा है।क्षेत्र में अब शहरी तर्ज़ पर होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन खुल रहे है तो बड़े बड़े मॉल भी खुल गए है।शहरों में जब एक क्लिक या नम्बर से सब कुछ हो जाता है चाहे वो प्लम्बिंग की सर्विस हो,चाहे इलेक्टिशियन,चाहे कारपेंटर हो या कुछ भी तब ये बेमानी सा लगता हैं कि हमारे भी कस्बे में ऐसा ही कुछ हो सकता है…?
इसको मुमकिन कर दिखाया है just mistri ने।
अब आपको सिर्फ एक क्लिक या फोन करते ही सभी सर्विसेज मिलेगी आपके अपने घर पर।हर कार्य का हल मिलेगा अब एक ही जगह।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के नागरिक अब just mistri के द्वारा पानी,बिजली,कारपेंटर, ए.सी. रिपेयरिंग अपने घर और ऑफिस में सिर्फ एक क्लिक करके या फिर एक फोन कॉल से करवा सकते है।
श्रीडूंगरगढ़ के इस स्टार्टअप से आप सभी जुड़े और सेवा से लाभान्वित होवे।आप इसे गूगल प्ले स्टोर से भी डाऊनलोड कर सकते है।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.justmistri.justmistri
सीधे वेबसाइट से भी जुड़ सकते है।














अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।