Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ में पहली बार : इलेक्टिशियन, प्लम्बिंग, कारपेंटर अन्य ओर भी दूसरी होम सर्विसेज सिर्फ एक फोन कॉल और क्लिक पर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…1 अप्रेल 2023।बड़े शहरों की तर्ज़ पर श्रीडूंगरगढ़ भी अब अपना विस्तार कर रहा है।क्षेत्र में अब शहरी तर्ज़ पर होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन खुल रहे है तो बड़े बड़े मॉल भी खुल गए है।शहरों में जब एक क्लिक या नम्बर से सब कुछ हो जाता है चाहे वो प्लम्बिंग की सर्विस हो,चाहे इलेक्टिशियन,चाहे कारपेंटर हो या कुछ भी तब ये बेमानी सा लगता हैं कि हमारे भी कस्बे में ऐसा ही कुछ हो सकता है…?
इसको मुमकिन कर दिखाया है just mistri ने।
अब आपको सिर्फ एक क्लिक या फोन करते ही सभी सर्विसेज मिलेगी आपके अपने घर पर।हर कार्य का हल मिलेगा अब एक ही जगह।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के नागरिक अब just mistri के द्वारा पानी,बिजली,कारपेंटर, ए.सी. रिपेयरिंग अपने घर और ऑफिस में सिर्फ एक क्लिक करके या फिर एक फोन कॉल से करवा सकते है।

श्रीडूंगरगढ़ के इस स्टार्टअप से आप सभी जुड़े और सेवा से लाभान्वित होवे।आप इसे गूगल प्ले स्टोर से भी डाऊनलोड कर सकते है।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.justmistri.justmistri

सीधे वेबसाइट से भी जुड़ सकते है।

Home

error: Content is protected !!