श्रीडूंगरगढ़ लाइव…28 मार्च 2023।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के शपथ ग्रहण समारोह से लौट रहे बीकानेर भाजपा के पूर्व देहात जिलाध्यक्ष और पूर्व उपप्रधान ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया और अपना नैतिक दायित्व निभाया।
घटना सोमवार रात्रि की है जब फतेहपुर से पहले एक इनोवा गाड़ी ओवरटेक करते हुए एक ट्रक से भिड़ गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा गाड़ी का बोनट पूरा ही अंदर की तरफ खिसक गया।

वहाँ से गुजर रहे श्रीडूंगरगढ़ भाजपा के नेता रामगोपाल सुथार, शिवप्रसाद तावणियाँ,पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि नारायण मोट ने तुरन्त अपनी गाड़ी रोकी और सड़क पर चल रहे वाहन चालकों की मदद से गाड़ी में घायल लोगो को बाहर निकाला।

इनोवा गाड़ी में 3 लोग सवार थे। इनोवा चालक बुरी तरह से स्टेयरिंग और सीट के बीच फंस गए जिसको इन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद निकाला।मौके से ट्रक चालक फरार हो गया।

भाजपा नेता शिवप्रसाद तावणियाँ ने फोन करके एम्बुलेंस को बुलाया।
क्षेत्र के तीनों नेताओं ने अपने मानव धर्म का निर्वहन करते हुए घायलों की मदद की।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।