Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

बेटे को ढूंढने की फरियाद लेकर पहुंचा पिता,गुमशुदगी दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ लाइव …28 मार्च 2023।कस्बे के बिग्गाबास निवासी बुद्धाराम भार्गव आज सुबह श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में अपने बेटे को ढूंढने की फरियाद लेकर पहुंचे।बुद्धाराम भार्गव ने बताया कि उनका 18 वर्षीय बेटा रोहित कल 27 मार्च को सुबह 10 बजे हमेशा की तरह अपना काम करने के किये घुमचक्कर स्थित कृष्णा ऑटो पार्ट्स मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान के लिए निकला।लेकिन रात्रि 10 बजे तक घर नही आने पर आसपास उसके मित्रो ओर रिश्तेदारों से पता करने पर भी उसकी कोई जानकारी नही मिली।दुकान मालिक रामभगत भार्गव को भी इस बाबत को जानकारी नही होना बताया।

बुद्धाराम ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाते अपने पुत्र को ढूंढने की गुहार लगाई।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव सभी पाठकों से अनुरोध करता है कि किसी भी पाठक को युवक रोहित भार्गव की जानकारी मिले तो वो मो.नं. 8290400992, 6357000265 पर सूचना देवे।

error: Content is protected !!