Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

अण्डरब्रिज की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात, केंद्र सरकार कर सकती है कुछ खास मदद

श्रीडूंगरगढ़ लाइव… 26 मार्च 2023।श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कुछ दिनों से अण्डरब्रिज की मांग को लेकर धरनों के साथ उच्चाधिकारियों और मंत्रियों तक मुलाकात करके समस्या से अवगत करवाया जा रहा है। इस संदर्भ में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल सुथार के नेतृत्व प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात की। सुथार ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि दुसारणा कटानी मार्ग पर लगभग 2महीनों से रेलवे अंडरब्रिज की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है। यह ग्रामीणों की जायज मांग है जिसे शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए। युवा नेता शिवप्रसाद तावणियाँ ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि यहां से हजारों की आबादी सीधे श्रीडूंगरगढ कस्बे से जुड़ती है। अण्डरब्रिज के अभाव में आमजन की जान को भी खतरा रहता है और साथ में घूमकर आने पर समय, अर्थ दोनों की क्षति होती है। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इस गंभीर समस्या का निवारण शीघ्र करवाएंगे ताकि आम जनता को आवागमन सुलभ हो सके। प्रतिनिधि मंडल में शंकर जोशी, पार्षद भरत सुथार आदि साथ में रहे।

error: Content is protected !!