Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

नगरपालिका के भ्रष्टाचारों की ACB से जांच हो… मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति ने लिखेंगे पत्र

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…26 मार्च 2023।मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति की मासिक बैठक आज कस्बे के गांधी पार्क में प्रदेश सचिव ललितसिंह ओड की अध्यक्षता में हुई।बैठक में नगरपालिका द्वारा हो रहे भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा। सभी सदस्यों ने कस्बे के आमजन को साथ लेकर इस पालिका के भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB से करवाने की मांग रखी।पालिका के खिलाफ मुख्यमंत्री और स्वायत शासन विभाग को ज्ञापन दिया जाएगा।बैठक में जिलाध्यक्ष राम कूकना,जिला महामंत्री रामुनाथ जाखड़,शहर मंत्री अनमोल मोदी,महिला संयोजक ज्योति सोनी ने भी अपने विचार रखे।


सुशीला शर्मा ,नेहा सेवग, यशोदा सिद्ध,अर्चना सेवग ,जया सेवग निकिता सेवग, आरती रेगर,भावना सिंधी,गोरजा सुथार, सुषमा सुथार,मोनिका नैण ,ममता सेन,कुमकुम जेन, कुसुम प्रजापत, देवकी तिवाड़ी, दीपक पारिक ,भवरु खान,बाबूलाल रेगर,किशन प्रजापत, रामचंद गहलोत ,बजरंग प्रजापत ,हरी प्रसाद सिखवाल ,विमल शर्मा,राजा शर्मा, मुरारी माली, धर्मन्द्र सिंधी आदि सदस्य बैठक में मौजूद रहे।

 

 

error: Content is protected !!