श्रीडूंगरगढ़ लाइव…26 मार्च 2023।मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति की मासिक बैठक आज कस्बे के गांधी पार्क में प्रदेश सचिव ललितसिंह ओड की अध्यक्षता में हुई।बैठक में नगरपालिका द्वारा हो रहे भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा। सभी सदस्यों ने कस्बे के आमजन को साथ लेकर इस पालिका के भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB से करवाने की मांग रखी।पालिका के खिलाफ मुख्यमंत्री और स्वायत शासन विभाग को ज्ञापन दिया जाएगा।बैठक में जिलाध्यक्ष राम कूकना,जिला महामंत्री रामुनाथ जाखड़,शहर मंत्री अनमोल मोदी,महिला संयोजक ज्योति सोनी ने भी अपने विचार रखे।

सुशीला शर्मा ,नेहा सेवग, यशोदा सिद्ध,अर्चना सेवग ,जया सेवग निकिता सेवग, आरती रेगर,भावना सिंधी,गोरजा सुथार, सुषमा सुथार,मोनिका नैण ,ममता सेन,कुमकुम जेन, कुसुम प्रजापत, देवकी तिवाड़ी, दीपक पारिक ,भवरु खान,बाबूलाल रेगर,किशन प्रजापत, रामचंद गहलोत ,बजरंग प्रजापत ,हरी प्रसाद सिखवाल ,विमल शर्मा,राजा शर्मा, मुरारी माली, धर्मन्द्र सिंधी आदि सदस्य बैठक में मौजूद रहे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।