श्रीडूंगरगढ़ लाइव…25 मार्च 2023।गणगौर मेला समिति के द्वारा आयोजित दो दिवसीय गणगौर कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को गणगौर की शाही सवारी गाजेबाजे के साथ निकाली गई।आज शनिवार को नेहरू पार्क में गणगौर और ईशरजी के फेरे करवाये गए।

फेरे वैदिक विधि विधान से राजगुरु पंडित रामदेव देवीलाल उपाध्याय द्वारा करवाये गए।

इस दौरान कस्बे की मातृशक्ति गणगौर और ईशर जी को सजाकर लाई। निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा सभी 66 संभागियों को पुरस्कृत किया गया।मनीषा डागा, ललिता सोमाणी, सुधा डागा रही निर्णायक मंडल में शामिल।

जिसमें से प्रथम स्थान गुड्डू पुरोहित, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से ललिता तिवाड़ी और हर्षिता जोशी और तृतीय स्थान भूमिका मोहता ने प्राप्त किया।कल हुए कार्यक्रम में गणगौर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ललिता तिवाड़ी, द्वितीय स्थान मोनू सोनी और तृतीय स्थान सयुंक्त रूप से निकुंज सारस्वत और उमेश व्यास को दिया गया।

मेला समिति द्वारा कार्यक्रम में विभिन्न रूप से सेवा देने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

इस आयोजन में माहेश्वरी महिला मंडल, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला समिति, तेरापन्थ महिला मण्डल, आपणो गांव सेवा समिति सहित अनेकों संस्थाओं और गणमान्यों ने सहयोग दिया।

कार्यक्रम में शिवनारायण राठी, श्यामसुंदर पारीक, डॉ. चेतन स्वामी, महावीर माली, सत्यनारायण स्वामी, मनोज गुसाईं सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित रहे।

मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति के सदस्यों को भी सेवा सम्मान दिया गया। ज्योति सोनी,लक्ष्मी सुथार, आरती रेगर, देवकी तिवाड़ी ,कुसुम प्रजापत , खुसबू प्रजापत ममता सेन, सुशीला शर्मा, जया शर्मा भावना सिंधी ,निकिता, सीमा तावणियाँ, ज्यश्री तावणियां,पिंकी, हेमा, यशोदा सिद्ध,दीपिका सोनी,कौशल्या शर्मा को प्रतीक चिह्न दिया गया











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
आज अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन, जानें शुभ और अशुभ मुहूर्त और राहुकाल