Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवा से बड़ी खबर… श्रीडूंगरगढ़ CHC में आई नई सीबीसी मशीन,होगी और भी जांचे

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…25 मार्च 2023।श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब सीबीसी जांच हुई और भी आसान।केंद्र को मिली नई सीबीसी मशीन।भामाशाह सलीम बहेलिया,इमरान पुत्र लालमोहम्मद बहलीम और सुशील मूंधड़ा ने अस्पताल की महती आवश्यकता के अनुसार सीबीसी मशीन हॉस्पिटल को प्रदान की।

हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्सा प्रभारी डॉ श्रीकिशन बिहाणी ने बताया कि हॉस्पिटल में काफी दिनों से सीबीसी मशीन की जरुरत थी। हॉस्पिटल की पुरानी मशीन की मेंटेनेंस बुरी हालत में थी।


लेब इंचार्ज लालसिंह ने बताया कि ये मशीन 6 पार्ट मशीन है।
श्रीडूंगरगढ़ की ये पहली मशीन है जिसमे सीबीसी जांचों के साथ अलग से तीन जांचे भी हो सकती है।इसमे IG, EO और BASO जांचे भी होगी।ये इम मेच्योर सेल की जांच भी करेगी।
अस्पताल प्रशासन ने भामाशाहों का सम्मान करते हुए उनको साधुवाद दिया।


स्टोर इंचार्ज रमाकांत शर्मा,लेब सहायक मोहनसिंह,राकेश,शादाब बहेलिया,विमल कुमार उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!