श्रीडूंगरगढ़ लाइव…25 मार्च 2023।श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब सीबीसी जांच हुई और भी आसान।केंद्र को मिली नई सीबीसी मशीन।भामाशाह सलीम बहेलिया,इमरान पुत्र लालमोहम्मद बहलीम और सुशील मूंधड़ा ने अस्पताल की महती आवश्यकता के अनुसार सीबीसी मशीन हॉस्पिटल को प्रदान की।

हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्सा प्रभारी डॉ श्रीकिशन बिहाणी ने बताया कि हॉस्पिटल में काफी दिनों से सीबीसी मशीन की जरुरत थी। हॉस्पिटल की पुरानी मशीन की मेंटेनेंस बुरी हालत में थी।

लेब इंचार्ज लालसिंह ने बताया कि ये मशीन 6 पार्ट मशीन है।
श्रीडूंगरगढ़ की ये पहली मशीन है जिसमे सीबीसी जांचों के साथ अलग से तीन जांचे भी हो सकती है।इसमे IG, EO और BASO जांचे भी होगी।ये इम मेच्योर सेल की जांच भी करेगी।
अस्पताल प्रशासन ने भामाशाहों का सम्मान करते हुए उनको साधुवाद दिया।

स्टोर इंचार्ज रमाकांत शर्मा,लेब सहायक मोहनसिंह,राकेश,शादाब बहेलिया,विमल कुमार उपस्थित रहे।










अन्य समाचार
30 की उम्र के बाद पुरुष अपनी डाइट में इन 5 सप्लीमेंट्स को ज़रूर करें शामिल, सेहत रहेगी हमेशा दुरुस्त
हड्डियों को मजबूत करने के लिए खाएं ये 5 नेचुरल कैल्शियम सप्लीमेंट्स, हर उम्र की महिलाओं के लिए है जरूरी
डायबिटीज के मरीजों के लिए ये जड़ी-बूटी है संजीवनी बूटी समान, जानें कैसे करें इस्तेमाल?