Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

अतिक्रमण तोड़ने स्वयं आये संभागीय आयुक्त… तोड़वाये अवैध निर्माण

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…23 मार्च 2023।संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के निर्देशन में गुरुवार को व्यास कॉलोनी में अतिक्रमण हटाए गए। मूर्ति सर्किल व गोल मार्केट के दोनों तरफ की दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा गोल मार्केट की दुकानों के आगे कर रखे अतिक्रमण को भी हटाया गया। कुछ स्थानों पर रेड क्रॉस के निशान लगाये और उनको सख्त हिदायत दी गई कि वे अपने स्तर पर अतिक्रमण को हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा तोड़ा जाएगा। इस कार्रवाई में दुकानों के आगे बनो रैंप, पेडियां, चौकियां, टीनशैड छपरे, जालियां लगाकर बना रखे बैठने की स्थान तथा दुकानों के बाहर रखे सामान पर कार्रवाई की गई। इस पूरी कार्रवाई में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन स्वयं मौके पर रहे। उनके साथ यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा सहित अधिकारी व होमगार्ड का के जवान मौजूद रहे। व्यास कॉलोनी में गुरुवार को हुई अतिक्रमण की कार्रवाई के बाद गौतम सर्किल से मूर्ति सर्किल तक की रोड दोनों तरफ से खुली-खुली नजर आने लगी है। कुछ ऐसा ही नजारा गोल मार्केट क्षेत्र में भी देखने को मिला। ज्ञात रहे कि इन दोनों मार्केट में दुकानदारों व अन्य प्रतिष्ठानों ने अपनी सीमा से बाहर आते हुए बड़ी जगह पर अतिक्रमण कर रखा था। जिसकी लंबे समय से प्रशासन के पास शिकायतें पहुंच रही थी। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने इसको गंभीरता से लेते हुए गुरूवार को दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान नीरज के पवन ने स्वयं मौके का निरीक्षण कर लोगों को सख्त हिदायत दी।

सोर्स:निर्मल गहलोत

error: Content is protected !!