श्रीडूंगरगढ़ लाइव…23 मार्च 2023।एसबीआई दुलचासर की शानदार पहल : गोपालसर के आंगनबाड़ी केंद्र को लिया गोद, एलईडी टीवी, मोबाईल टेबलेट्स, पानी टंकी,वाटर प्यूरीफायर, किताबों की आलमारी की भेंट।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की दुलचासर शाखा की ओर से निकटवर्ती गांव गोपालसर के आंगनबाड़ी केंद्र को सीएचसीआर एक्टिविटी के तहत गोद लिया है। योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र का कायाकल्प किया जाएगा। इसी के साथ बैंक शाखा की ओर से केंद्र को एलईडी टीवी, किताबों को रखने के लिए विशेष अलमारी, पीने के पानी के लिए पानी टंकी, वाटर प्यूरीफायर के साथ-साथ मोबाइल टेबलेट भेंट किया गया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक मदन सिंह बिठ्ठू ने कहा कि एसबीआई ने हमेशा एक मजबूत और विकसित ग्रामीण भारत के निर्माण में योगदान देने का प्रयास किया है।बैंक की सीएसआर गतिविधियां देश के कोने-कोने में लाखों गरीबों और जरूरतमंदों के जीवन को छूती है। कार्यक्रम के समापन पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नाथी देवी शर्मा ने बैंक प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।