श्रीडूंगरगढ़ लाइव…23 मार्च 2023।आज 23 मार्च को पूरा देश शहीद दिवस के रूप में मना रहा है। आज ही के दिन देश की तत्कालीन अंग्रेजी सरकार ने क्रांतिकारी भगतसिंह, राजगुरू और सुखदेव को फांसी दी थी।उन्ही अमर शहीदों की याद में शहीद दिवस मनाया जा रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ के नेहरू पार्क में अहिंसा मार्च किया गया जिसमें क्षेत्र की समस्त सरकारी एवं निजी स्कूलों ने हिस्सा लिया।

ये अहिंसा यात्रा नेहरू पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि व सर्वधर्म प्रार्थना से आरम्भ होकर गांधी पार्क में गाँधीजी की प्रतिमा के आगे श्रद्धांजलि के साथ समापन हुई।इस आयोजन में तहसीलदार राजवीर कड़वासरा,गिरदावर शंकरलाल जाखड़,CBEO कार्यालय से ACBEO ईश्वर राम गरूवा,RP पवन शर्मा,श्रीडूंगरगढ़ के राउमावि से प्रिन्सिपल आदूराम जाखड़,NSS स्वयंसेवको सहित उपस्थित रहे।

कस्बे की ब्राइट फ़्यूचर स्कूल,संस्कार इनोवेटिव पब्लिक स्कूल,सूर्या पब्लिक स्कूल,मदर केडी इंडिया उच्च माध्यमिक विद्यालय,शिशु भारती शिक्षण संस्थान में गुरुवार को शहीद दिवस पर अहिंसा मार्च रैली का आयोजन किया गया।

संस्था प्रधानों ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद और राजगुरु की याद में रैली निकाल कर इन शहीदों को नमन किया गया और विद्यार्थियों को अहिंसा के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी गई।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।