Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

कांग्रेस विधायक ने जातिवाद को लेकर दिया बड़ा बयान…

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…23 मार्च 2023।कांग्रेस विधायक रुपाराम धनदेव (मेघवाल) ने जातिवाद को लेकर बयान दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है।विधायक रुपाराम मंगलवार को जैसलमेर के SBK कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। कार्यक्रम में युवाओं के बीच विधायक ने जातिवाद पर बड़ा तंज कस दिया। इस दौरान पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल समेत राजपूत नेता भी मंच पर मौजूद थे।

राजपूत परिवार की जिंदादिली से पाया मुकाम: धनदेव

अपनी जीवन के एक किस्से पर बात करते हुए विधायक रूपाराम ने यहां कहा कि आज जातिवाद को लेकर खूब चर्चा होने लगी है, लेकिन पहले ऐसा नहीं था। विधायक धनदेव ने कहा कि वे बचपन में पढ़ने में काफी होशियार थे। उस समय उनकी पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं थी। तब उनके पिता चोखाराम ने तय किया कि अब बेटे की आगे की पढ़ाई नहीं होगी। इस बात की जानकारी जब मेरे गांव के ठाकुर नाहरसिंह के परिवार को हुई तो उन्होंने मेरे पिता चोखाराम को मेरी पढ़ाई जारी रखने को कहा और उन्होंने अपनी पत्नी की गले की कंठी मेरे पिता को दी। कहा कि इसे बेच आ और अपने बेटे की पढ़ाई जारी रख। इसके बाद मेरे में पढ़ने के प्रति ज्यादा रुचि बढ़ी और आज मैं इस मुकाम तक पहुंच पाया।

विधायक धनदेव के जातिवाद के मुद्दे पर प्रहार के बाद सोशल मीडिया पर इनके बयान पर सही और गलत की बहस छिड़ गई है। उनके बयान को कोई सही बता रहा है तो कोई गलत बता रहा है। दलित समाज के कुछ विधायक के बयान को विरोध कर रहे हैं। कई लोग उनके बयान को चुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं। लेकिन विधायक महाशय अपनी बात पर कायम है।

जैसलमेर शहर से 55 किलोमीटर दूर चेलक गांव में चोखाराम किसान के घर विधायक धनदेव ने जन्म लिया। जलदाय विभाग में JEN के पद से इन्होंने शुरुआत की और उनका यह सरकारी सर्विस का सफर चीफ इंजीनियर तक पहुंचा। 2013 में वीआरएस लेकर राजनीति में उतरे और कांग्रेस से जैसलमेर के विधायक पद के लिए चुनाव लड़ा। लेकिन कुछ अंतर से पराजय का मुंह देखना पड़ा। वहीं वर्ष 2018 में जैसलमेर विधानसभा की जनरल सीट से इन्होंने चुनाव फाइट किया और 30000 से भी ज्यादा वोटों से जीत हासिल की। इनके 6 लड़कियां और एक लड़का है।तीन बेटियां डॉक्टर, एक पुलिस में डीएसपी, एक अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वही सबसे बड़ी बेटी अंजना मेघवाल RAS का पद छोड़ जिला प्रमुख बनी है। अंजना राज्य महिला आयोग की सदस्या भी है। वहीं इनके बेटे हरीश धनदेव नगर परिषद जैसलमेर में जेईएन की पोस्ट पर कार्यरत थे, लेकिन 2013 में पिता के चुनाव के समय इन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और राजनीति में सक्रिय हो गए। वर्तमान में जैसलमेर जिला परिषद के सदस्य हैं।

 

सोर्स:न्यूज़

error: Content is protected !!