Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

गहलोत सरकार ने जनता के विकास के काम किये है : गोदारा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…20 मार्च 2023।राजस्थान में जनता के विकास एवं जनहित के कार्य कांग्रेस सरकार ने किए हैं उतने पूर्ववर्ती कोई भी सरकार नही कर पाई।कांग्रेस सरकार की सभी योजनाएं लोककल्याणकारी है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गरीब और वंचित तबके के साथ है। ये उद्गार पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने गांव बिग्गा में “हाथ से हाथ जोड़ो” अभियान में कहे।ग्रामवासियों ने पूर्व विधायक का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।

कांग्रेस आईटी सेल के जिला संयोजक विमल भाटी ने कांग्रेस की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि अशोक गहलोत सरकार ने बिजली माफ करके आमजन को लाभान्वित किया है।

प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा ने पंचायत समिति में अपने कार्यकाल में हो रहे विकास कार्यो के बारे में बताया।प्रधान प्रतनिक स्वागत पूर्व सरपंच श्रवण राम जाखड़ ने किया।

सोशल मीडिया प्रभारी राजेश मंडा ने बताया कि ग्राम बिग्गा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ गांव की गलियों में पदयात्रा निकाली गई और अभियान के स्टिकर घरों पर लगाये गए।

सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्षण राम जी जाखड़,पूर्व सरपंच श्रवण जाखड़,पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश सारण,मोहन लाल तावनिया, सिटिंग अध्यक्ष, सोहनलाल सारण पूर्व उपसरपंच, कोडाराम तावनिया पूर्व सोसायटी अध्यक्ष, गोपालराम गोदारा पूर्व सरपंच, बन्नालाल तावनिया, पुनम तावनिया, भागुराम मेघवाल, रुघलाल तापडिया, भगवानाराम,सारण, खेताराम गिला,भंवरलाल तावनिया, सुरजाराम रेगर,बाबूलाल गिला,सम्पत स्वामी,ताजू राम मेघवाल, मुरलीधर तावनिया, धर्माराम छापरिया, सांवर मल ओझा, शंकरलाल स्वामी,देवाराम नायक,गंगाधर शर्मा,जेठाराम जाखड़,जगदीश मेघवाल व अन्य सेंकडो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!