श्रीडूंगरगढ़ लाइव…20 मार्च 2023।गर्मी का मौसम आते ही सामाजिक संस्थाएं अबोल जीवो और मानवमात्र की सेवा में लग जाते है।कहीं प्याऊ,कहीं पाळसिये तो कहीं पशुओं की खेळी में पानी की व्यवस्था करना ही इन संस्थाओं के सेवादारों का मुख्य कार्य हो जाता है।कस्बे की सामाजिक संस्था फ्रेंड्स ग्रुप अपने सेवाकार्यो के लिये कटिबद्ध है।गर्मी के मौसम की शुरुआत से ही इस ग्रुप ने आम राहगीरों की प्यास मिटाने का संकल्प लेकर अपने “जलसेवा” प्रकल्प का शुभारंभ कर दिया है।जल सेवा के व्यस्थापक हीरालाल पुगलिया ने बताया कि फ्रेंड्स ग्रुप कस्बे के प्रमुख स्थानों हाई स्कूल रोड, मातुश्री भवन के पास,सरकारी अस्पताल के पास,माताजी मंदिर के पास, कालू रोड,घास मंडी के पास,भादानी मार्ग एवं तुलसी सेवा संस्थान के पास राहगीरों के लिए शीतल जल की व्यवस्था की गई हैं। पवन उपाध्याय, गोरू माली, प्रवीण पुगलिया, पवन व्यास,मोहन नाई,राजू माली आदि कार्यकर्ता इस सेवाकार्य मे सहयोगी है।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।