




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…16 मार्च 2023।राजस्थान में गत 13 मार्च को उपभोक्ता संरक्षण राज्य आयोग और जिला आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति पर पार्टी में ही विवाद खड़ा हो गया है। राजनीतिक नियुक्तियों में विवाद यह है कि जयपुर द्वितीय जिला आयोग के अध्यक्ष ग्यारसी लाल मीणा और बांसवाड़ा के सदस्य के तौर पर कमलेश शर्मा की नियुक्ति की गई है, जिन्हें जिला आयोग का पूर्णकालिक अध्यक्ष और सदस्य नियुक्त किया गया है। ग्यारसी लाल मीणा भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश संयोजक व भाजपा विधि विभाग के महासचिव के पद पर तैनात हैं तो वहीं बांसवाड़ा के कमलेश शर्मा भी भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ से जुड़े हैं। अब इन दोनों की नियुक्तियों से सवाल यह खड़े हो गए हैं कि क्या कांग्रेस के पास ऐसे योग्य नेताओं की कमी है, जिन्हें राजनीतिक नियुक्तियां दी जा सके या फिर सरकार को अंधेरे में रखकर यह नियुक्तियां की गई है।
मंत्री खाचरियावास नाराज
उपभोक्ता आयोग में नियुक्तियों को लेकर खाद्य और उपभोक्ता मामले के मंत्री तक भी फाइल जाती है। इस मुद्दे पर खाद्य और उपभोक्ता मामलात मंत्री प्रतापसिहं खाचरियावास भी नाराज बताए जा रहे हैं। प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा- मैं नहीं जानता ग्यारसीलाल मीणा और कमलेश कौन हैं? उपभोक्ता आयोगों में ये जो नियुक्तियां हुई हैं। उनके बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) से ही पूछिए, वहीं से सब तय हुआ है।
जिला उपभोक्ता आयोगों में 12 अध्यक्षों की नियुक्ति
जिला उपभोक्ता आयोग जयपुर प्रथम में सुबे सिंह, जयपुर द्वितीय में ग्यारसीलाल मीणा, जयपुर तृतीय में देवेंद्र मोहन माथुर को अध्यक्ष बनाया है। जिला आयोग सिरोही में अभिमन्यु सिंह राठौड़, कोटा अनुराग गौतम, झुंझुनू में मनोज कुमार मील, अलवर में कैलाश अग्रवाल, नागौर में नरसिंहदास व्यास, बांसवाड़ा में अशोक शर्मा, हनुमानगढ़ में शिवशंकर, प्रतागढ़ में प्रकाश कुमार और सवाईमाधोपुर में कीर्ति जैन को अध्यक्ष नियुक्त किया है। जिला उपभोक्ता आयोग बांसवाड़ा में कमलेश शर्मा, हनुमानगढ़ में कमल कुमार, जयपुर वन में हेमलता अग्रवाल, सवाईमाधोपुर में अर्पणा पाराशर, झालावाड़ में वीरेंद्र सिंह रावत, बाड़मेर में सरीता पारीक, करौली में सुरेंद्र चतुर्वेदी और प्रतापगढ़ में अनिल कुमार जैन को मेंबर नियुक्त किया है।
Source:News










अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
पार्टियां हुई एक्टिव, वोटों की गिनती से पहले भाजपा ने दिया काउंटिंग एजेंट्स को प्रशिक्षण