




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…16 मार्च 2023।जोधपुर के ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा ने विधानसभा में शांति धारीवाल पर जमकर बरसी।मदेरणा ने स्वायत्त शासन विभाग की अनुदान मांगों पर बोलते हुए कहा कि मेरे राजनीतिक दुर्भावना के कारण मेरी विधानसभा में सड़कों को निरस्त किया गया है। मैने आपके आतंकी और नाता शब्दों का विरोध कर दिया तो आपने अचानक राजनीतिक दुर्भावना के चलते मेरे क्षेत्र की सड़कों को निरस्त कर दिया।मदेरणा ने किरोड़ीलाल मीणा को आतंकी कहने का भी विरोध किया।
दिव्या मदेरणा ने कहा कि गुर्जर कांग्रेस का वोटर है।मीणा ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है लेकिन आपने उनके सम्मानित नेता को आतंकी कहा। मंजू जाट के साथ आपने किस तरह का बर्ताव किया। ये तीनों समाज कांग्रेस के परंपरागत वोटर रहे है। चुनावों में 6 महीने का समय बचा है।आप किस दिशा में जा रहे है।
दम है तो मुझे उठा लेना- दिव्या मदेरणा
दिव्या मदेरणा ने कहा कि अगर मेरे विधानसभा क्षेत्र की सड़कें एप्रूव नहीं हुई।तो मैं भी ओसियां की जनता के साथ मुंह में घास लेकर धरने पर बैठ जाऊंगी। आप में दम है तो मुझे रात के 3 बजे उठा लेना।जो मंत्रालय का आप इनता घमंड कर रहे है वो भी उधार की मिनिस्ट्री है।आगे चुनाव है,और ये आखिरी बजट सत्र है। सरकार के मंत्रियों ने शायद ये तय कर लिया है कि हम तो डूबेंगे आपको भी लेकर डूबेंगे।
दिव्या मदेरणा ने कहा कि अगर वो सड़के बननी नही थी तो उनका सर्वे क्यो करवाया गया।
सोशल मीडिया पर छिड़ी थी जंग :
दरअसल किरोड़ीलाल मीणा प्रकरण के बाद दिव्या मदेरणा और शांति धारीवाल आमने सामने हो गए थे।शांति धारीवाल ने किरोड़ीलाल मीणा को आतंकी कहा तो दिव्या मदेरणा ने इस बयान का विरोध किया।मंजू जाट के नाते जाने का विधानसभा में जिक्र हुआ तो दिव्या मदेरणा ने कड़ी आपत्ती जताते हुए ट्वीट किया था और इसे चरित्र हनन की कोशिश बताया।
आज विधानसभा में भी दिव्या मदेरणा ने कहा कि परिवार से बाहर नौकरी न देने का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फैसला सही है क्योंकि कल किसी शहीद की वीरांगना को परेशान किया जा सकता है। घर से निकाला जा सकता है।दबाव बनाया जा सकता है कि देवर या दूसरे के लिए नौकरी माँगे इसलिए मुख्यमंत्री ने सही फैसला लिया लेकिन मंत्री ने उस फैसले के नाम पर विधानसभा में जिस तरह से उस महिला का चरित्र हनन किया वो गलत है। एक जनप्रतिनिधि के रूप में किरोड़ीलाल मीणा को आतंकी कहना गलत है।
सोर्स:न्यूज़










अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
पार्टियां हुई एक्टिव, वोटों की गिनती से पहले भाजपा ने दिया काउंटिंग एजेंट्स को प्रशिक्षण