




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…12 मार्च 2023।प्रदेश भाजपा ने नई घोषणाएं करते हुए दो जिलाध्यक्षों और जिलों में प्रभारियों एवं सहप्रभारियो की नियुक्ति की है।बीकानेर जिले में भी प्रभारी एवं सहप्रभारी की नियुक्ति की है साथ ही दो जिलों में जिला अध्यक्षों की भी नियुक्ति की गयी है। प्रदेश भाजपा ने अजमेर शहर में रमेश सोनी, जोधपुर शहर में देवेन्द्र सालेचा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
प्रदेश भाजपा ने नए प्रभारियों एवं सहप्रभारियो की नियुक्ति करते हुए बीकानेर शहर में दशरथ सिंह शेखावत, देहात में ओम सारस्वत, हनुमानगढ़ में अखिलेश सिंह, झुझुनूं में के. डी. बाबर, दौसा में संजय नरुका, अलवर उत्तर में लक्ष्मीकांत भारद्वाज, अलवर दक्षिण से रोशन सोनी, टोंक में मुकेश पारीक, नागौर देहात में अशोक सैनी, बाड़मेर में शंकर सिंह राजपुरोहित, बालोतरा में राजेन्द्र बोराणा, उदयपुर में बंशीलाल खटीक, उदयपुर देहात मे इन्द्रमल सेठिया, डूंगरपुर में कमेलश पुरोहित, बांसवाड़ा में भूपेन्द्र बडोली, प्रतापगढ़ में प्रवीण खण्डेलवाल, कोटा देहात में दामोदर अग्रवाल को प्रभारी बनाया गया है। वहीं उदयपुर देहात से महेश शर्मा को सह प्रभारी बनाया गया है।










अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश