




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…5 मार्च 2023।क्षेत्र के विश्वसनीय श्री गणेश ज्योतिष कार्यालय के प्रख्यात ज्योतिषी राजगुरु पंडित देवीलाल रामदेव उपाध्याय ने बताया कि होली पर्व स्नेह एवं हर्षोल्लास का पावन पर्व है। सनातन धर्म में होलिका का विशेष महत्व बताया गया है। जिस दौरान आप अपने इष्ट देव की साधना के साथ-साथ अपनी राशि के अनुसार होली में कुछ विशेष रंग की गुलाल का प्रयोग करके अपनी कुंडली के ग्रहों को बलवान बनाकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
होलिका दहन एवं भाई-बहन तिलकोत्सव (माला घोलने) का मुहूर्त
उपाध्याय ने बताया कि फाल्गुन शुक्ला 14, सोमवार, दिनांक 6 मार्च 2023 को प्रदोष वेला- समय शाम 6:38 से 09:06 बजे तक माला घोलने एवं होलिका दहन का शुभ समय रहेगा।
रंग व्यक्ति के जीवन में खुशियों की वृद्धि करता है अतः होलिका के दिन रंग अवश्य लगाना चाहिए।
मेष, सिंह, वृश्चिक आदि राशि के जातकों लिए विशेष
यदि आप मेष सिंह वृश्चिक आदि राशियों के जातक हैं तो कृपया आपको होलिका के दिन लाल गुलाल से होली खेलनी चाहिए और लाल गुंजा, लाल चंदन, लाल मिर्च, गुड़ आदि लेकर अपने सिर के ऊपर से 7 बार घुमाकर होलिका में डाल देवें इससे आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।
वृषभ, कर्क, तुला राशि के जातकों लिए विशेष
यदि आप वृषभ, कर्क, तुला आदि राशियों के जातक हैं तो कृपया आप होलिका के दिन सफेद, गुलाबी, चमकीली आदि गुलाल में इत्र लगाकर दूसरों को लगाएं और पतासा,मखाना, सफेद मिठाई आदि अपने ऊपर घुमा कर होलिका में डाल देवें इससे आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।
मिथुन एवं कन्या राशि के जातकों के लिए विशेष
यदि आप मिथुन या कन्या राशि के जातक हैं तो कृपया होली खेलते समय हरे रंग की गुलाल का उपयोग करें एवं साथ ही एक पान का पत्ता लेकर उसके ऊपर गोमती चक्र रखकर उसे अपने ऊपर घुमाकर होलिका में डाल देवें इससे आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।
धनु एवं मीन राशि के जातकों के लिए विशेष
यदि आप धनु या मीन राशि के जातक हैं तो कृपया आप होलिका के दिन पीली या केसरिया गुलाल लेकर अपने किसी मित्र या अन्य किसी और के ऊपर अवश्य लगाएं। एवं इस दिन जौ, साबुत हल्दी, पीली सरसों आदि इन तीनों को एक सूखे गट (गिरी गोले) में डालकर उसे अपने ऊपर 7 बार घुमाकर जलती हुई होलिका में डाल देवें इससे आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।
मकर व कुंभ राशि के जातकों के लिए विशेष
यदि आप मकर या कुंभ राशि के जातक हैं तो कृपया होलिका के दिन नीली बैंगनी व काली गुलाल का दान करें या किसी को लगाएं। होलिका की राख से आप अपने स्वयं और दूसरों को तिलक अवश्य लगाएं तथा काली मिर्च, राई, लौंग, नारियल आदि सामग्री को अपने ऊपर घुमाकर जलती हुई होलिका में डाल देवें इससे आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।
राजगुरु पंडित देवीलाल रामदेव उपाध्याय 09414429246, 09829660721










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
आज अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन, जानें शुभ और अशुभ मुहूर्त और राहुकाल