



श्रीडूंगरगढ़ लाइव…27 फ़रवरी 2023। अखिल भारतवर्षीय महिला समिति ने धूमधाम से आज TM प्लाजा में लड्डू गोपाल के साथ फागोत्सव मनाया। रंग गुलाल,ओर फूलो की फुहार के बीच महिला समिति की सभी सदस्यों ने नाचते गाते हुए भजनों का आनन्द लिया।

समिति की अध्यक्ष ललिता सोमानी ने बताया कि महिला समिति द्वारा विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्य हमेशा से होते रहे है।चाहे वो गौसेवा हो या फिर कोरोना काल मे आम आदमी का सहयोग हो। समिति हर समाज औऱ तबके के लिए जनहितकारी कार्य करती रही हैं।
कार्यक्रम की संयोजक सरला बजरंग सोमाणी(पूर्व कटक जिला माहेश्वरी महिला अध्यक्ष) ने किया। भजनों की प्रस्तुति सारिका राठी ने दी।

कार्यक्रम में लड्डू गोपाल के भोग लगाकर रंग-गुलाल-अबीर के साथ फूलो से समिति की सदस्यों ने फागोत्सव मनाया।

भारती डागा, पूनम दरक,प्रीति सोमाणी,कृष्णा सोमाणी,शंकुतला राठी,शांति देवी लखोटिया,अम्बिका सोमाणी,कौशल्या झंवर,कंचन देवी तापड़िया, सुषमा श्याम करनानी,पूजा राठी,प्रेम सत्संग मंडली,राधिका सत्संग मंडली की महिलाएं सम्मिलित हुई।
भाजपा युवा नेता शिवप्रसाद तावणियाँ का अबीर लगाकर शुभकामनाएं दी

महिला समिति की सदस्यों ने एक दूसरे के अबीर गुलाल लगाकर नाचते गाते हुए एक दूसरे को शुभकामनाएं दी


पत्रकारों को भी फागोत्सव पर रंग अबीर लगाकर शुभकामनाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव के यूट्यूब चैनल पर देखे समिति के इस आयोजन को










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
आज अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन, जानें शुभ और अशुभ मुहूर्त और राहुकाल