



श्रीडूंगरगढ़ लाइव…27 फ़रवरी 2023।श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बढ़ते अपराधों में नाबालिग बालिकाएं भी अब मनचलों का शिकार होने लगी है। नाबालिगों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें आये दिन थाने में आ रही है। ऐसे में क्षेत्र के जाखासर पुराना गांव के व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ ओर दुर्व्यवहार करने की शिकायत दर्ज करवाते हुए पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ में प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए बताया कि भवानीसिंह,सुरेशसिंह, शक्तिसिंह, गोविंदसिंह, स्वरूपसिंह निवासी जाखासर नया ने नाबालिग के साथ अभद्र व्यवहार किया।मौके पर प्रार्थिनी का भाई भी पहुंचा लेकिन उसके साथ भी मारपीट की गई।
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।