




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…11 फ़रवरी 2023।
भाजपा के श्रीडूंगरगढ़ शहर मण्डल कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न
भारतीय जनता पार्टी श्री डूंगरगढ शहर मण्डल कार्यसमिति की बैठक आज भाजपा कार्यालय,बिग्गाबास, श्री डूंगरगढ़ में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभारी मदनदास स्वामी ने बताया की बीकानेर जिले से सरकार में आपदा प्रबंधन के मंत्री होते हुए पाले से किसानों को सरसों, चना के हो रहे नुकसान को लेकर रोष जताया। बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रो की स्कूलों में शिक्षको की कमी,क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार, युवाओ में बढ़ते अपराध एवं बेरोजगारी इस सरकार की नाकामी के जीवंत उदाहरण है।

दलित महिला अपराध,भ्रष्टाचार,रिश्वत खोरी आदि आमजन की समस्याओं पर राजस्थान सरकार को घेरने की तैयारी पर चर्चा हुई। बैठक में पूर्व भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने भाजपा के समर्पण निधि कार्यक्रम,नव मतदाता अभियान सहित पार्टी की रीति – नीति और संगठन की अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया।जिलाध्यक्ष सारस्वत ने अशोक गहलोत सरकार के अंतिम बजट को चुनावी बजट बताते हुए कहा कि सरकार ने पिछली घोषणाओं को पूरा न करके नई घोषणाएं कर दी। इस सरकार के कार्यकाल में छात्रों के हितों पर कुठाराघात हुआ है।मेहनत करने के बाद पता चलता है कि पेपर तो पहले से बंट गए है।

बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत ने की ।सोशल मिडिया संभाग प्रभारी ने नमो एप के बारे में जानकारी दी । बैठक में न.पा. उपाध्यक्ष बंशीधर सुथार, पार्षदगण विनोद गिरी गुंसाई,जगदीश गुर्जर,सत्यनारायण नाई,पवन उपाध्याय,मघराज तेजी,प्रकाश मलघट, रजत आसोपा,चांदरतन सेठिया,रामसिंह राजपुरोहित,पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि नारायण माेट, महामंत्री प्रदीप जोशी,शिवप्रसाद तावणियाँ,बजरंग सांसी,भवानी प्रकाश तावणीयां, ओमप्रकाश सोनी,विष्णु वाल्मीकि,रोशन छींपा,नंदू नाई,महेंद्र राजपूत,भवानी सिंह बिका,अनिल वाल्मीकि,फतेह सिंह जांगिड़, राजेन्द्र स्वामी,चन्द्र प्रकाश बारूपाल,मुखदास स्वामी,राजू राजपुरोहित,अर्जुनराम ,सांवरमल शर्मा,अशोक महावर,छगन नाई,शिव बिहानी सहित पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य आदि पार्टी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।